पटियाला चौंक निवासी सुशांत |
कहा कि वह इंजनियर बनना चाहता है। अपने लाडले की उपलधि पर मातापिता फूले नहीं समा रहे हैं। सोमवार को पूरा दिन सुशांत के घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा है। सुशांत इस समय आगामी पढ़ाई के लिए घर पर ही तैयारी कर रहे हैं। सुशांत ने बताया कि उसने दसवीं कक्षा पटियाला चौंक स्थित सरस्वती स्कूल से ८८ प्रतिशत अंक से पास की थी। जबकि बारहवीं कक्षा होली हार्ट स्कूल से ८७ प्रतिशत अंक से पास की थी। अपने इंजीनियर बनने के सपने को लेकर ही उसने पढ़ाई की थी। सुशांत ने कहा कि इंजीनियर की समाज में बहुत अधिक शोहरत होती है। इसलिए उन्होंने इंजीनियर बनने का निर्णय लिया है। सुशांत ने बताया कि नियमित रूप से पढाई के कारण ही आज उनको यह स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम की पुस्तकों के साथसाथ समसामायिक विष्यों की जानकारी के लिए नियमित रूप से अखबार पढ़ते हैं।
No comments:
Post a Comment