Monday, 11 June 2012

सुशांत ने एआईईईई में हासिल किया ३७३ वां रैंक

पटियाला चौंक निवासी सुशांत
जींद। जब लगन हो सच्ची और कुछ करने का हो जज्बा, कामयाबी खुद उसके पास आती है। यही कुछ कर दिखाया जींद के छोरे पटियाला चौक निवासी दिनेश कुमार के बेटे सुशांत ने। सुशांत ने आल इंडिया इंजीनियरिंग इंट्रेंस इग्जाम यानि एआईईईई में ३७३ वां रैंक हासिल किया है। सुशांत ने
कहा कि वह इंजनियर बनना चाहता है। अपने लाडले की उपलधि पर मातापिता फूले नहीं समा रहे हैं। सोमवार को पूरा दिन सुशांत के घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा है। सुशांत इस समय आगामी पढ़ाई के लिए घर पर ही तैयारी कर रहे हैं। सुशांत ने बताया कि उसने दसवीं कक्षा पटियाला चौंक स्थित सरस्वती स्कूल से ८८ प्रतिशत अंक से पास की थी। जबकि बारहवीं कक्षा होली हार्ट स्कूल से ८७ प्रतिशत अंक से पास की थी। अपने इंजीनियर बनने के सपने को लेकर ही उसने पढ़ाई की थी। सुशांत ने कहा कि इंजीनियर की समाज में बहुत अधिक शोहरत होती है। इसलिए उन्होंने इंजीनियर बनने का निर्णय लिया है। सुशांत ने बताया कि नियमित रूप से पढाई के कारण ही आज उनको यह स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि पाठ्‌यक्रम की पुस्तकों के साथसाथ समसामायिक विष्यों की जानकारी के लिए नियमित रूप से अखबार पढ़ते हैं।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...