Wednesday, 20 June 2012

अब तीन माह मिलेगी छात्राओं को योग की शिक्षा


अब स्कूली छात्राओं को मिलने वाली योग की शिक्षा तीन माह तक मिलेगा। सर्व शिक्षा अभियान के तहत लगने वाले लगने वाले यह शिविर अब तीन के होंगे जबकि पहले यह शिविर दो माह तक ही लगाए जाते थे। इसके लिए नान नेपजल ब्लॉक के पांच-पांच स्कूलों का चयन किया जाएगा, जहां यह शिक्षा छात्राओं को प्रदान की जाएगी। सर्व शिक्षा अभियान के निदेशक ने सभी जिला परियोजना संयोजकों को पत्र जारी कर योग शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं।
सर्व शिक्षा अभियान की तरफ से हर साल पहली से आठवीं कक्षा की छात्राओं को योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाते हैं। इस बार भी यह शिविर अगस्त माह में आयोजित किए जाएंगे। यह शिविर जिले के नान नेपजल ब्लाक जींद, जुलाना, सफीदों तथा पिल्लूखेड़ा में आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए इन सभी चारों ब्लाक के पांच-पांच स्कूल का चयन किया जाएगा।
इस प्रशिक्षण शिविर के लिए बाकायदा एक ट्रेनर की नियुक्ति की जाएगी। इस ट्रेनर को हर माह सर्व शिक्षा अभियान की तरफ से 4500 रुपये प्रतिमाह की राशि प्रदान की जाएगी। यह शिविर छात्राओं को स्कूल में खाली समय में लगाए जाएंगे, क्योंकि योग करते समय खाली पेट होना बहुत जरूरी होता है।
पहले छात्राओं को दो माह तक योग की शिक्षा मिलती थी, लेकिन तीन माह तक का समय कर दिया गया है। नान नेपजल ब्लाकों के पांच-पांच स्कूलों का चयन किया जाएगा। इससे छात्राओं को काफी फायदा मिलेगा।
भीमसैन भारद्वाज, जिला परियोजना संयोजक

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...