Saturday, 9 June 2012

व्यापारी की हत्या के विरोध में बाजार बंद गुस्साये व्यापारियों ने लगाया जाम डेढ़ घंटा बाधित रहा जींदपटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग संभावित आरोपियों की गिरतारी के आश्र्वासन पर खोला जाम




जींद। उचाना में खाद बीज विक्रेता की हत्या के विरोध में जिलेभर की खाद बीज की दुकाने बंद रही। उचाना तथा नरवाना के बाजार बंद रहे। हत्यारोपियों की गिरतारी की मांग को लेकर गुस्साये व्यापारियों ने शनिवार सुबह उचाना थाने के सामने जींदपटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पाकर नरवाना के एसडीएम राजीव रत्न, डीएसपी रामेश्र्वर लांबा, अमरीक सिंह मौके पर पहुंच गए ओर लगभग डेढ़ घंटे की जहदोजहद के बाद हत्या में शामिल संभावित आरोपियों को गिरतार करने की बात कहकर जाम खुलवाया। उधर व्यापारियों के घटना के प्रति तेवरों को देखते हुए उचाना क्षेत्र में भारी संチया में पुलिस बल को तैनात किया गया था। पुलिस ने मृतक के भाई सतपाल की शिकायत पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। उचाना के खाद बीज विक्रेता राजपाल उर्फ पाली के शव का शनिवार सुबह सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया। सुरक्षा की दृष्टि से सामान्य अस्पताल तथा उचाना में भारी संチया में पुलिस बल को तैनात किया गया था। राजपाल की हत्या के विरोध में और हत्यारोपियों की गिरतारी की मांग को लेकर शनिवार को व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों तथा बाजार को बंद रखा। अनाज मंडी में एकत्रित हुए व्यापारी पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारव्बाजी करते हुए उचाना थाना के सामने पहुंचे और जींदपटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। व्यापारियों ने आरोप लगाया उनके साथ अपराधिक वारदात लगातार बढ़ रही हैं। अपराधी बेखोफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। उनके लिए कारोबार करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने साफ कहा कि जब तक हत्यारोपियों की गिरतारी नहीं हो जाती तब तक जाम को नहीं खोला जाएगा। जाम की सूचना पाकर डीएसपी अमरीक सिंह पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन उनकी लोगों ने एक न सुनी। फिर नरवाना के डीएसपी रामेश्र्वर लांबा ने व्यापारियों को मनाने की कोशिश की, आखिरकार नरवाना के एसडीएम राजीव रत्न मौके पर पहुंच गए ओर उन्होंने कहा कि संभावित आरोपियों को गिरतार कर लिया गया है। पांच व्यक्ति पुलिस थाने जाकर उन्हें देख सकते हैं। जिस पर व्यापारियों ने जाम खोल दिया।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...