जींद। सर्व जात सर्व खाप पंचायतों का आयोजन आमतौर पर सामाजिक सारोकार को लेकर होता रहा है। गांव निडाना में देश की पहली अनूठी सर्व जातिय सर्व खाप महापंचायत होने जा रही है। जिसका सामाजिक सारोकार ही नहीं बल्कि पर्यावरण और जीव जन्तु हैं। २६ जून को होने वाले सर्व जात सर्व खाप महापंचायत में दर्जनभर से ज्यादा खापों के चौधरी भाग लेंगे। महापंचायत को आहूत गांव निडानी में चल रही किसान खेत पाठशाला के कीट साक्षरता केंद्र ने किया है। महा पंचायत का मुチय मुद्दा किसानों तथा कृष्ि कीटों के बीच समझौता करवाना है। कीट साक्षरता केंद्र की तरफ से खाप पंचायतों को लिखी गई चिट्ठी में कहा गया है कि किसानों ने कीट नाशक देशी तथा विदेशी कंपनियों के बहकावे में आकर कीट नाशक दवाओं का सप्रे कर रहे हैं। जिससे न केवल थाली जहरीली हो गई है बल्कि कई जीवों की प्रजातियां लुप्त होने के कगार पर पहुंच गई हैं। जिससे पर्यावरण को नुकसान हो रहा है तथा प्राकृतिक संतुलन भी बिगड़ने लगा है। जिसके भविष्य में गंभीर परिणाम हो सकते हैं। पत्र में यह भी कहा गया है कि खाप पंचायतों ने गांव दड़बाकलां में ५५ हत्याओं, गांव थाना में १७ हत्याओं तथा गांव गुस्साई खेड़ा में सात हत्याओं के कारण हुई रंजिश को पारिवारिक माहौल देकर समझौते करवाये हैं। किसानों तथा कीट साक्षरता केंद्र के लोगों ने खाप पंचायतों से अपील की है। कीटों तथा किसानों का पक्ष सुनने के बाद उनका समझौता करवाया जाए। जिस पर खाप प्रतिनिधियों की सोमवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि २६ जून को गांव निडाना में सर्व खाप सर्व जात महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। बैठक में बिनैण खाप के अध्यक्ष नफेसिंह नैन, कंडेला खाप के टेकराम कंडेला, बराह कलां बारह के कुलदीप सिंह, दाड़न खाप के देवासिंह, नरवाना खाप के अमृतलाल चोपड़ा, नौगामा खाप के कुलदीप सिंह रामराये मौजूद थे। सर्व जातिय सर्व खाप महापंचायत के संयोजक कुलदीप सिंह ढांडा ने बताया कि महापंचायत किसानों तथा कीटों के बारव् में सुनवायी करव्गी। भविष्य में हरियाणा की सर्व खाप महापंचायत भी मामले को लेकर बुलायी जाएगी।
Monday, 25 June 2012
गांव निडाना में होगी अनूठी महापंचायत कृष्ि कीटों तथा किसानों के मामलों की होगी सुनवायी खाप चौधरियों ने माना कृष्ि कीटों तथा किसानों के बीच दुश्मनी मामले को लेकर बुलायी जाएगी प्रदेश भर की खापें
जींद। सर्व जात सर्व खाप पंचायतों का आयोजन आमतौर पर सामाजिक सारोकार को लेकर होता रहा है। गांव निडाना में देश की पहली अनूठी सर्व जातिय सर्व खाप महापंचायत होने जा रही है। जिसका सामाजिक सारोकार ही नहीं बल्कि पर्यावरण और जीव जन्तु हैं। २६ जून को होने वाले सर्व जात सर्व खाप महापंचायत में दर्जनभर से ज्यादा खापों के चौधरी भाग लेंगे। महापंचायत को आहूत गांव निडानी में चल रही किसान खेत पाठशाला के कीट साक्षरता केंद्र ने किया है। महा पंचायत का मुチय मुद्दा किसानों तथा कृष्ि कीटों के बीच समझौता करवाना है। कीट साक्षरता केंद्र की तरफ से खाप पंचायतों को लिखी गई चिट्ठी में कहा गया है कि किसानों ने कीट नाशक देशी तथा विदेशी कंपनियों के बहकावे में आकर कीट नाशक दवाओं का सप्रे कर रहे हैं। जिससे न केवल थाली जहरीली हो गई है बल्कि कई जीवों की प्रजातियां लुप्त होने के कगार पर पहुंच गई हैं। जिससे पर्यावरण को नुकसान हो रहा है तथा प्राकृतिक संतुलन भी बिगड़ने लगा है। जिसके भविष्य में गंभीर परिणाम हो सकते हैं। पत्र में यह भी कहा गया है कि खाप पंचायतों ने गांव दड़बाकलां में ५५ हत्याओं, गांव थाना में १७ हत्याओं तथा गांव गुस्साई खेड़ा में सात हत्याओं के कारण हुई रंजिश को पारिवारिक माहौल देकर समझौते करवाये हैं। किसानों तथा कीट साक्षरता केंद्र के लोगों ने खाप पंचायतों से अपील की है। कीटों तथा किसानों का पक्ष सुनने के बाद उनका समझौता करवाया जाए। जिस पर खाप प्रतिनिधियों की सोमवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि २६ जून को गांव निडाना में सर्व खाप सर्व जात महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। बैठक में बिनैण खाप के अध्यक्ष नफेसिंह नैन, कंडेला खाप के टेकराम कंडेला, बराह कलां बारह के कुलदीप सिंह, दाड़न खाप के देवासिंह, नरवाना खाप के अमृतलाल चोपड़ा, नौगामा खाप के कुलदीप सिंह रामराये मौजूद थे। सर्व जातिय सर्व खाप महापंचायत के संयोजक कुलदीप सिंह ढांडा ने बताया कि महापंचायत किसानों तथा कीटों के बारव् में सुनवायी करव्गी। भविष्य में हरियाणा की सर्व खाप महापंचायत भी मामले को लेकर बुलायी जाएगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित
अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...
-
जींद। सनातन पद्धति के अनुसार नव संवत इस बार ख्फ् मार्च को आरां होगा। इस संवत का नाम विश्वावसु है। इस समय जप, पाठ, व्रत, ओहम आदि अनुष्ठान द...
-
जवानों को आदर्श पुलिसकर्मी बनने के लिए किया प्रेरित नशे से दूर रहने का किया आह्वान जींद एसएसपी डा. अरूण सिंह ने कहा कि शहीदों की शह...
-
नगर परिषद ने पॉलिथिन की रोक पर उठाया विशेष कदम अस्थायी नंदीशाला में भी पॉलिथिन खाने से हुई थी पशुओं की मौत पॉलिथिन सीवरेज ब्लॉक होने...
nice
ReplyDelete