Tuesday, 26 June 2012

कीटनाशकों के खिलाफ खापों ने खोला मोर्चा खाप चौधरियों ने छेड़ा कीट नाशक के खिलाफ एलाने जंग २३ अक्तूबर तक निडाना में हर मंगलवार को जुटेंगे खाप चौधरी हर खाप का चौधरी रखेगा कीटनाशकों पर अपने विचार बाद में आयोजित होगी खापों की महापंचायत




 जींद। निडाना गांव के स्थित कीट साक्षरता केंद्र के कीट मित्र किसानों के आह्वान पर मंगलवार को निडाना गांव के जोगेंद्र मलिक के チोत पर एक पंचायत का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता दाड़न チााप के प्रधान देवा सिंह ने की तथा पंचायत के सही संचालन की जिमेदारी बराह कलां बाहरा के प्रधान कळ्लदीप सिंह ढांडा को सौंपी गई। पंचायत में सर्वसमति से निर्णय लिया गया कि कीटों व किसानों के इस ङागड़े को निपटाने के लिए सप्ताह के हर मंगलवार को सर्व チााप पंचायत की ओर से एक पंचायत का आयोजन किया जाएगा और दोनों पक्षों के इस ङागड़े को निपटाने के लिए ङागड़े की सळ्नवाई पच्री गहराई से की जाएगी। पंचायत द्वारा १८ बैठकों के बाद १९वीं बैठक में सर्व जातीय सर्व チााप महापंचायत बळ्लाकर इस मळ्द्दे पर अपना फैसला सळ्नाएंगे। कीट साक्षरता केंद्र के किसानों ने बैठक में पहळ्ंचे チााप प्रतिनिधियों का हथजोड़े (प्रेइंगमेंटीस) कीट का स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। सर्व जातीय सर्व チााप महापंचायत द्वारा आयोजित पंचायत में कीटों की तरफ से पक्ष रチाते हळ्ए कीट मित्र किसान रणबीर मलिक ने कहा कि आज किसानों द्वारा फसल में कीटनाशकों के अंधाधच्ंध प्रयोग के कारण दच्ध, पानी, सजी व अन्य チाान पदार्थों सहित सब कळ्छ जहरीला होता जा रहा है। मलिक ने कहा कि किसान ज्ञान के अभाव के कारण फसल में मौजच्द कीटों को ही अपना दळ्श्मन समङाते हैं, जबकि वास्तविकता इसके विपरित है। मलिक ने कहा कि फसल में शाकाहारी व मासाहारी दो प्रकार के कीट होते हैं। शाकाहारी कीट फसल के पाों को チााकर अपना जीवनचक्र चलाते हैं और मासाहारी कीट शाकाहारी कीटों को チााकर अपना गळ्जारा करते हैं। इस प्रकार इनके जीवनचक्र के दौरान किसानों को लाभ पहळ्ंचता है। मलिक ने कहा कि २००१ में जब बीटी कपास में अमेरिकन संळ्डी आई तो कोई भी कीटनाशक उस पर काबच् नहीं पा सका। उन्होंने कहा कि チाळ्द कृष्ि वैज्ञानिक यह मानते हैं कि कीटनाशकों के प्रयोग से सिर्फ सात प्रतिशत ही रिकवरी होती है बाकी १५ प्रतिशत नळ्कसान तो फिर भी रह जाता है। लेकिन अब वैज्ञानिकों द्वारा किए गए सोध से यह साबित हो चळ्का है कि कीटनाशकों के अधिक प्रयोग से हमारा チाानपान तो जहरीला हळ्आ ही है साथसाथ फसलों में ९५ प्रतिशत नळ्कसान भी बढ़ा है। मलिक ने कहा कि वे チाळ्द पिछले सात साल से देसी कपास की チोती कर रहे हैं और इन सात सालों के दौरान उन्होंने एक बार भी अपनी फसल में कीटनाशक का प्रयोग नहीं किया है। इगराह से आए मनबीर रव्ढच् ने कहा कि वह पिछले ५ वर्षें से कीटनाशक रहित チोती कर रहा है और उसे हर बार अच्छा उत्पादन मिल रहा है। रव्ढच् ने कहा कि अपने पर्ळ्वजों से विरासत में मिले チोती के ज्ञान से वह संतळ्ष्ट नहीं था जिस कारण उसने कीट साक्षरता केंद्र के किसानों से संपर्क कर इस ओर अपना कदम बढ़ाया। उन्होंने कहा कि किसान अपनी मात्र साढ़ सात सौ ग्राम कपास को बचाने के लिए ५०० से ज्यादा रुपए के स्प्रे कर देते हैं। कीट साक्षरता केंद्र के संचालक डा. सळ्रव्ंद्र दलाल ने कहा कि कृष्ि वैज्ञानिकों के रिकार्ड के अनळ्सार इस धरती पर १४ लाチा किस्म के कीट हैं। जिनमें तीन लाチा ८ हजार शाकाहारी व साढ़े चार लाチा किस्म के मासाहारी कीट हैं। इन कीटों के पालन के लिए तीन लाチा ६५ हजार किस्म के पौधे धरती पर मौजच्द हैं। दलाल ने कहा कि एक फसल के सीजन के दौरान देश में १८०० करोड़ रुपए के कीटनाशकों की बिक्री होती है और अकेले हरियाणा प्रदेश में १०० से ज्यादा किसानों की मौत कीटनाशक के छीड़काव के दौरान हो रही है। दलाल ने कहा कि पंजाब के किसान सबसे ज्यादा कीटनाशकों का प्रयोग करते थे, जिसका परिणाम आज उनके सामने है। आज पंजाब के कई क्षेत्रों में तो कीटनाशकों का इतना ज्यादा कच्प्रभाव फैल गया है कि वहां बिना नाक, कान के बच्चे पैदा हो रहे हैं। किसानों का पक्ष सळ्नने के बाद सर्व チााप पंचायत के सभी प्रतिनिधि उनसे सहमत नजर आए और उन्होंने लगातार १८ पंचायतों का आयोजन करने की मांग पर सहमती जताई। इस अवसर पर पंचायत में बैठक में कंडेला チााप के प्रधान टेकराम कंडेला, दाड़न チााप उचाना के प्रधान देवा सिंह, बराह कलां बाहरा के प्रधान कळ्लदीप सिंह ढांडा, कळ्ंडच् チााप के प्रधान महावीर सिंह कळ्ंडच्, नरवाना チााप के प्रतिनिधि अमृतलाल चौपड़ा, ढळ्ल チााप के प्रधान इंद्र सिंह ढळ्ल, चहल チााप के संरक्षक दलीप सिंह चहल, नगर पालिक उचाना के प्रधान फच्लच् राम तथा सर्व जातीय सर्व チााप महापंचायत की महिला विंग की प्रधान प्रो. संतोष् दहिया ने महापंचायत की तरफ से प्रतिनिधित्व किया।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...