Friday, 22 June 2012

कविता ने बीच कबड्डी में जीता गोल्ड अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में कविता का यह चौथा गोल्ड


जींद। भाई सुरव्ंद्र मलिक मैमोरियल खेल स्कूल निडानी की कबड्डी खिलाड़ी कविता सिवाच ने तीसरी एशियन बीच कबड्डी में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है। होनहार कबड्डी खिलाड़ी कविता सिवाच का यह चौथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक है। स्कूल प्राचार्या राजवंती मलिक ने बतया कि एशियन बीच कबड्डी के २२ जून को हुए फाइनल मैच में भारत ने थाईलैंड को ३५ अंकों से मात दी। भारत की टीम ने ५० अंक प्राप्त किए जबकि थाईलैंड की टीम १५ अंक ही प्राप्त कर सकी। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी कविता वर्ल्ड कबड्डी, एशियन जूनियर कबड्डी तथा दूसरी एशियन बीच कबड्डी चैंपियनशिप में गोल्ड हासिल कर चुकी है। उन्होंने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता कविता चार जुलाई सुबह दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरव्गी। जहां से उसे धूमधाम के साथ पैतृक गांव पडाना व खेल स्कूल निडानी लाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...