जींद। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री सीपी जोशी ने कहा कि हरियाणा में करवाये गए विकास कार्यो तथा उनकी योजनाओं का पूरव् देश में कोई मुकाबला नहीं है। सीपी जोशी रविवार को नई अनाज मंडी में जींद विकास रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा विकास की जिस कल्पना के साथ मुチयमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जिन सड़कों की आधारशिला रखी है, वे कोशिश करव्ंगे की वे तय समयसीमा में पूरी हों। उन्होंने कहा कि यह मुチयमंत्री की सही सोच है कि जहां रव्ल और बेहतर यातायात सुविधाएं होंगी वहां विकास के भी भरपूर अवसर पैदा होंगे। उन्होंने बताया कि वे सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा के बुलावे पर यहां आए है और इसके लिए वे उनके धन्यवादी हैं। अप्रत्यक्ष रूप से अण्णा हजारव् व बाबा रामदेव पर कटाक्ष करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज देश में दो तरह की राजनीति हो रही है। एक तरफ वे लोग हैं जो जंतरमंतर पर अपनी राजनीति करते हैं। दूसरी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरीखे लोग हैं जो जून की चिलचिलाती गर्मी के बीच विकास परियोजनाएं लोगों को समर्पित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए के कार्यकाल में विकास परियोजनाओं के नाम पर हरियाणा में कुछ नहीं हुआ आज दस हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाएं हरियाणा के लिए रखी गई हैं। उन्होंने कहा यह कांग्रेस की आम आदमी को मजबूत करने की ही सोच है कि यूपीए कार्यकाल में योजनाएं ही नहीं दी बल्कि कानूनी अधिकार भी दिए हैं ताकि देश का आम आदमी भी सशक्त हो सके। उन्होंने मनरव्गा, आरटीआई, आरटीई व भारत निर्माण सरीखे कार्यक्रम शुरू किए हैं ताकि देश की जनता को ताकत मिले और लोकतंत्र और अधिक मजबूत हो।
केंद्रीय रव्ल मंत्री मुकुल राय के प्रतिनिधि एपी मिश्रा ने रव्ल मंत्री के उपस्थित न हो पाने की क्षमा मांगते हुए रव्ल मंत्री के संदेश में कहा कि रव्ल संबंधी सभी परियोजनाओं का कार्य समय पर कर दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment