Saturday, 2 June 2012

तहसीलदार सहित चार पर धोチााधड़ी का मामला दर्ज कृष्ि योग्य जमीन के फर्जी कागजात तैयार करने का आरोप नामजद लोगों में तहसीलदार के अलावा दो कानच्नगो भी शामिल ३१४ कनाल, १९ मरले जमीन का मामला


जींद। अलेवा थाना पळ्लिस ने अदालत के आदेश पर तहसीलदार सहित चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, जमीन कजा करने, फर्जी कागजात तैयार करने का मामला दर्ज किया है। चारों पर आरोप है कि उन्होंने मिलीभगत कर शिकायतकर्ता की जमीन के फर्जी कागजात तैयार कर दच्सरव् के नाम करवाया है। पळ्लिस मामले की छानबीन कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनळ्सार गांव रामगढ़ पाढ़ा निवासी रामबीर सिंह ने अदालत में याचिका दायर कर कहा था कि उसकी गांव संडील में ३१४ कनाल १९ मरले कृष्ि योग्य जमीन है। ३१ मार्च २००४ को गांव संडील निवासी दिलबाग ने तत्कालीन अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर जमीन को अपने नाम करवा कजा करने की कोशिश की। जिसमें अलेवा के तत्कालीन नायाब तहसीलदार कम असिस्टेंट कलेटर व वर्तमान में जींद के तहसीलदार दलीप सिंह チार्ब व गांव संडील के तत्कालीन राजस्व पटवारी, अलेवा तहसील के कानच्नगो ने भी दिलबाग का पच्रा सहयोग किया। दिलबाग सिंह द्वारा जमीन से संबंधित दिए गए शपथ पत्र भी ाच्ठे थे। अदालत ने रामबीर सिंह की याचिका पर संज्ञान लेते हळ्ए अलेवा थाना पळ्लिस को मामला दर्ज करने के आदेश दिए। जिस पर अलेवा थाना पळ्लिस ने कार्रवाई करते हळ्ए गांव संडील निवासी दिलबाग सिंह, अलेवा के पर्च्व नायाब तहसीलदार तथा जींद के वर्तमान तहसीलदार दलीप सिंह チार्ब, गांव संडील के हलका पटवारी वर्तमान में पानीपत के कानच्नगो विरव्ंद्र सिंह, अलेवा तहसील में कार्यरत कानच्नगो रघळ्बीर सिंह के チािलाफ धोチााधड़ी का मामला दर्ज किया है। अलेवा थाना प्रभारी परमजीत सिंह ने बताया कि गांव संडील में कृष्ि योग्य जमीन से संबंधित मामला अदालत में लंबित था। अदालत के आदेश पर जींद के तहसीलदार सहित चार लोगों के チािलाफ धोチााधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...