जींद। गांव किनाना स्थित निजी इंजीनियरिंग कालेज के दो छात्रों के नहर में डूबने से गुस्साए छात्रों ने जमकर बवाल काटा। जींदरोहतक राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। छात्रों का आरोप था कि डूबे छात्रों को ढूंढने के लिए कोई अभियान नहीं चलाया गया। समझाने बुझाने पर छात्रों ने जाम नहीं खोला तो पुलिस ने बल प्रयोग किया। जिस पर छात्रों ने पथराव कर दिया। कालेज की इमारत को नुकसान पहुंचाया और निदेशक की गाड़ी के शीशों को तोड़ डाला। छात्रों द्वारा किए गए पथराव में पुलिस उपाधीक्षक ओमसिंह बलहारा सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। बचाव में पुलिस ने भी हवाई फायरिंग की। बाद में उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह チयालिया, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, एडीसी अरविंद मलहान, एसडीएम जीएल यादव, तहसीलदार दलीप सिंह खर्ब मौके पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने आधा दर्जन छात्रों तथा कुछ बाहरी युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। किनाना स्थित निजी इंजीनियरिंग कालेज के प्रथम वर्ष् के छात्र भटनागर कालोनी निवासी सचिन, गांव शादीपुर बीटेक तृतीय वर्ष् के छात्र सतीश कुमार शुक्रवार को गांव गतौली के निकट सुंदर ब्रांच नहर में नहाने गए हुए थे। सचिन ने नहाते समय नहर में डूबने लगा तो सतीश ने उसे बचाने की कोशिश की। जिसमें दोनों पानी के तेज बहाव में डूब गए। कालेज के छात्रों को घटना के बारव् में पता चला तो जींदरोहतक राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गए और नहर को बंद होने तक वैकल्पिक तौर पर तलाशी अभियान चलाए जाने तथा नहर में जाल लगाने की मांग की। काफी देर तक अधिकारियों के न पहुंचने पर छात्रों का धैर्य जवाब दे गया और उन्होंने कालेज के बाहर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पाकर डीएसपी ओमसिंह बलहारा भारी संチया में पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए और छात्रों को समझाने की कोशिश की। इसी दौरान छात्रों और पुलिसकर्मियों के बीच कहासुनी हो गई और पुलिस ने छात्रों को खदेड़ने की कोशिश की। जिस पर छात्रों ने पथराव शुरू कर दिया। स्थिति विस्फोटक होते देख पुलिस ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी। छात्रों द्वारा किए गए पथराव में कालेज की इमारत तथा कालेज निदेशक की गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा। पथराव में घायल हुए पुलिसकर्मियों को सामान्य अस्पताल पहुंचाया। बाद में डीसी, एसपी तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने कालेज में पहुंच कर कालेज प्रबंधन के साथ बातचीत की। कालेज प्रशासन ने लगभग आधा दर्जन छात्रों तथा बाहरी युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया।
कालेज निदेशक सुभाष् श्योराण ने बताया कि छात्रों के अंदर कुछ बाहरी युवक घुस आए थे। छात्रों को समझाने की कोशिश की जा रही थी कि अचानक स्थिति विस्फोटक हो गई। कुछ युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया है। उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह チयालिया ने बताया कि नहर को पीछे से बंद करवा दिया गया है और गोताखोरों को भी बुलाया गया है। जल्द ही नहर में तलाशी अभियान चला दिया जाएगा।
पुलिए अधीक्षक अशोक कुमार ने कहा कि पथराव में डीएसपी सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उत्पात मचा रहे छात्रों को हलका बल प्रयोग कर खदेड़ दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बॉस के लिए
सुंदर ब्रांच नहर में डूबे छात्र सचिन व सतीश को लेकर कालेज प्रशासन ने शनिवार को कालेज का अवकाश घोष्ति कर दिया है। कालेज के निदेशक सुभाष् श्योराण ने बताया कि नहर में डूबे दोनों छात्रों को ढूंढने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। दुखद घटना में कालेज प्रशासन दोनों छात्रों के परिवार के साथ है।
No comments:
Post a Comment