जलालपुरा गांव के खेतों में रजबाहा नंबर म् में दरार आने से दर्जनभर किसानों की करीब ब्० एकड़ भूमि में पानी भर गया और उनकी सजी आदि की फसलें खराब हो गई। तीन दिन में रजबाहा में दूसरी बार दरार आने पर सिंचाई विभाग अधिकारियों को जि मेदार ठहराया है।
किसान शमशेर, रामप्रकाश, रतन सिंह, श्रीभान, कृष्ण, हीरा सिंह ने बताया कि रजबाहे में बुधवार रात को अचानक दरार आ गई थी और कटाव हो गया था। सिंचाई विभाग के जेई व अन्य कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर उस दरार में मिट्टी डलवाकर खानापूर्ति की। गुरुवार रात को फिर मिट्टी बह गई और शुक्रवार सुबह काफी कटाव हो गया। इससे पास के खेतों में पानी भर गया। किसानों का कहना है कि पानी से उनकी सजियों व काटन की फसलें खराब हो गई है।
No comments:
Post a Comment