Saturday, 2 June 2012

लाठीचार्ज पर इनसो ने जताया रोष् आदेश देने वाले अधिकारियों के खिलाफ कारवाई की मांग



जींद। इनसो कार्यकर्ताओं ने शनिवार को दो छात्रों की नहर में डूबने से हुई मौत और पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन किया। बाद में इनसो कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर लाठीचार्ज करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इनसों नेता प्रदीप दालमवाला ने कहा कि गतौली के निकट सुंदर ब्रांच नहर छात्र सतीश व सचिन शुक्रवार को डूब गए थे। सूचना के बाद भी डच्बे छात्रों को निकालने के लिए दोपहर बाद तीन बजे तक प्रशासन ने कोई प्रयास नहीं किया। छात्र जब अपने सहयोगी छात्रों के शवों को निकलवाने के लिए शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे। तो पुलिस ने बर्बतापूर्ण लाठीचार्ज किया और हवाई फायरिंग की। पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को सांत्वना देने की बजाए उन्हें गिरतार कर लिया। उन्होंने मांग की कि छात्रों पर लाठीचार्ज करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और गिरतार किए गए छात्रों को रिहा किया जाए। इस मौके पर हरिओम, प्रदीप, सुनील, अनिल रव्ढू सहित कई छात्र मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...