Thursday, 7 June 2012

काम के प्रति कोताही कतई बर्दाश्त नहीं होगी : मान कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए सチत आदेश दिए


जींद। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था मोहिंद्र सिंह मान ने एसपी कार्यालय में जिले के आला पुलिस अधिकारियों के अलावा थाना प्रभारियों की कानून व्यवस्था संबंधित मीटिंग ली। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए जनता के बीच रहे। उन्होंने कहा कि हमें अपने कर्तव्य का पालन करते हुए जनता के बीच सुचारू रूप से सेवा का दायित्व निभाना चाहिए। जनता को किसी प्रकार की परव्शानी न हो, उसके लिए जिले में कानून व्यवस्था के लिए सुदृढ़ कदम उठाए जाए। घटने वाले संगीन अपराधों पर पूरा ध्यान रखें व कोर्ट में विचाराधीन अपराधिक मामलों के प्रति पैरवी रखें। इतना ही नहीं लंबित पड़े विवादों पर ध्यान दें तथा जमीन, जायदाद से जुड़े झगड़ों को कानूनी प्रक्रिया के तहत निपटाएं। उन्होंने कहा कि असर देखने को मिल रहा है कि नाबालिग व बालिग लोग गुमशुदा हो रहे है, जो कि गलत है। गुमशुदगी की शिकायत मिलते ही आईओ व जिला के पुलिस अधिकारी उस शिकायत को सकते में लेते हुए जांच करव्ं, ताकि गुमशुदा की तलाश समय के रहते की जा सकें। उन्होंने पिछले दिनों कोर्ट के मामलों में गवाही देने वाले लोगों पर हुए कातिलाने हमलों के मामलों को ध्यान में लाते हुए सभी थाना प्रभारी व आला अधिकारियों आदेश जारी किये की वह गवाहों को पुलिस सुरक्षा प्रदान करव्ं व उन्हें घर कोर्ट तक लाने व घर तक छोड़ने की जिमेदारी को निभाएं। उन्होंने सिविल विभागों द्वारा दर्ज करवाए गए मुकद्दमों पर चर्चा की और उन्हें कानूनी प्रक्रिया में अमल लाने को कहा।
एडीजीपी मोहिंद्र सिंह मान ने सチत आदेश जारी किए कि कोई भी पुलिस कर्मी अपने काम में कोताही न बरतें, योंकि एक कर्मी की लापरवाही का खामियाजा विभाग को भुगतना पड़ता है। इन आदेशों की अवहेलना व जनता के प्रति जवाबदेही न पाए जाने वाले पुलिस कर्मी को किसी भी सूरत में बチशा नहीं जाएगा।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...