जींद। अमिर खान के सत्यमेव जयते टीवी शो में खाप पंचायतों की दिखाई गई ऑनर कीलिंग भूमिका को खाप चौधरियों ने गंभीरता से लिया है। खाप चौधरियों ने न केवल अमिर खान को हिन्दू समाज की पंरपराओं पर टिप्पणी न करने की नसीहत दी, बल्कि सत्यमेव जयते टीवी शो को न देखने की अपील लोगों से की है। वीरवार को अमीर खान के टीवी शो सत्यमेव जयते में खापों पर दिखाये कार्यक्रम की निंदा करते हुए अチािल ाारतीय जाट महासाा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश मान तथा बराह कला तपा के प्रधान कुलदीप ढांडा ने कहा कि チााप पंचायतों ने सामाजिक कुरतियों को खत्म किया है और भाईचारा कायम रखने में हमेशा सहयोग दिया है। खाप पंचायतों ने काी भी ऑनर कीलिंग का निर्णय नहीं सुनाया है। チााप पंचायतों को बेवजह बदनाम किया जा रहा है। आमिर チाान के शो सत्यमेव जयते में जिस तरह से आनर कीलिंग का ठीकरा チााप पंचायतों पर ठोका है, वह निंदनीय है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वो अमीर खान के शो सत्यमेव जयते को न देखे और साथ ही अमीर खान को नसीहत दी कि हिन्दू समाज के तानेबाने पर टिप्पणी न करव्। उन्होंने कहा कि नेशनल क्राइम यूरो के अनुसार सौ में से तीन प्रतिशत आनर कीलिंग में チााप पंचायतों की ाागीदारी सामने आई है जबकि ९७ प्रतिशत मामले उनके परिवारों द्वारा अंजाम दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि समगोत्र का सामाजिक व वैज्ञानिक आधार है। एक ही गोत्र में विवाह करना गलत है। इससे आने वाली पीढिय़ों में अनुवांशिक रोगों के साथसाथ नपुंसकता आती है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के शाही परिवार को जब अनुवांशिक बीमारी के बारव् में पता चला तो उन्होंने परिवार में शादी करना बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि भारत की परंपराये सामाजिक कानून है। खाप पंचायतें प्रेम विवाह तथा अंर्तजातिय विवाह के खिलाफ नहीं है, बल्कि समगोत्र तथा सम गांव में विवाह के खिलाफ हैं। समगोत्र व सम गांव में शादी न करने को लेकर वह सोनिया गांधी, कानून मंत्री को पत्र लिチा चुके हैं हिंदू मैरिज एट में बदलाव कर सामाजिक परंपराओं को शामिल करने की मांग की जा चुकी है। उन्होंने अमीर खान के शो सत्यमेव जयते पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्हें हिन्दू धर्म तथा खाप पंचायतों के बारव् में जानकारी नहीं है योंकि अमीर खान मुस्लिमान है और उनकी सामाजिक मान्यता के अनुसार नजदीकी रिश्तेदारी में ही शादी कर ली जाती है। उन्होंने कहा कि शो में सर्व खाप पंचायत के किसी प्रतिनिधि को जानकर नहीं बुलाया गया, केवल उन्हीं लोगों को बुलाया गया जो सामाजिक परंपरा तथा मर्यादा के खिलाफ थे। उन्होंने कहा कि म्ब्फ्ई. से チााप पंचायतें अपना पवित्र संविधान लेकर साथ चल रही हैं। उन्होंने आमिर チाान से मांग की कि हिन्दू धर्म की सामाजिक मान्यताओं व परंपराओं के खिलाफ कोई ऐसा सीरियल न बनाए, जिससे लोग ाडक़े और उनकी ाावनाओं को ठेस पहुंचे। उन्होंने कहा कि आमिर チाान ने शो में मनोजबबली के रिश्तेदारों को बुलाकर गलती है, जिससे क्राइम बढेग़ा। शो के माध्यम से チााप पंचायतों को बदनाम करने करने की कोशिश की गई है। इसको लेकर अमिर खान को पत्र लिखा गया है। उन्होंने मांग कि शादी के लिए लड़की की उम्र क्म् साल तथा लडक़े की उम्र क्त्त् साल कर दी जानी चाहिए। इस मौके पर चहल खाप के दलीप सिंह, मलिक खाप के भलेराम, नौगामा खाप के दिलबाग सिंह, मिर्चपुर बारह तपा के प्रकाश ढांडा मौजूद थे।
Thursday, 7 June 2012
अमिर खान पर बरसे खापों के चौधरी सत्यमेव जयते कार्यक्रम न देखने की अपील हिन्दू परंपराओं के खिलाफ कार्य न करव्ं अमिर खान : मान शादी के लिए लड़की की उम्र क्म् व लडक़े की उम्र क्त्त् साल करने की मांग
जींद। अमिर खान के सत्यमेव जयते टीवी शो में खाप पंचायतों की दिखाई गई ऑनर कीलिंग भूमिका को खाप चौधरियों ने गंभीरता से लिया है। खाप चौधरियों ने न केवल अमिर खान को हिन्दू समाज की पंरपराओं पर टिप्पणी न करने की नसीहत दी, बल्कि सत्यमेव जयते टीवी शो को न देखने की अपील लोगों से की है। वीरवार को अमीर खान के टीवी शो सत्यमेव जयते में खापों पर दिखाये कार्यक्रम की निंदा करते हुए अチािल ाारतीय जाट महासाा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश मान तथा बराह कला तपा के प्रधान कुलदीप ढांडा ने कहा कि チााप पंचायतों ने सामाजिक कुरतियों को खत्म किया है और भाईचारा कायम रखने में हमेशा सहयोग दिया है। खाप पंचायतों ने काी भी ऑनर कीलिंग का निर्णय नहीं सुनाया है। チााप पंचायतों को बेवजह बदनाम किया जा रहा है। आमिर チाान के शो सत्यमेव जयते में जिस तरह से आनर कीलिंग का ठीकरा チााप पंचायतों पर ठोका है, वह निंदनीय है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वो अमीर खान के शो सत्यमेव जयते को न देखे और साथ ही अमीर खान को नसीहत दी कि हिन्दू समाज के तानेबाने पर टिप्पणी न करव्। उन्होंने कहा कि नेशनल क्राइम यूरो के अनुसार सौ में से तीन प्रतिशत आनर कीलिंग में チााप पंचायतों की ाागीदारी सामने आई है जबकि ९७ प्रतिशत मामले उनके परिवारों द्वारा अंजाम दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि समगोत्र का सामाजिक व वैज्ञानिक आधार है। एक ही गोत्र में विवाह करना गलत है। इससे आने वाली पीढिय़ों में अनुवांशिक रोगों के साथसाथ नपुंसकता आती है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के शाही परिवार को जब अनुवांशिक बीमारी के बारव् में पता चला तो उन्होंने परिवार में शादी करना बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि भारत की परंपराये सामाजिक कानून है। खाप पंचायतें प्रेम विवाह तथा अंर्तजातिय विवाह के खिलाफ नहीं है, बल्कि समगोत्र तथा सम गांव में विवाह के खिलाफ हैं। समगोत्र व सम गांव में शादी न करने को लेकर वह सोनिया गांधी, कानून मंत्री को पत्र लिチा चुके हैं हिंदू मैरिज एट में बदलाव कर सामाजिक परंपराओं को शामिल करने की मांग की जा चुकी है। उन्होंने अमीर खान के शो सत्यमेव जयते पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्हें हिन्दू धर्म तथा खाप पंचायतों के बारव् में जानकारी नहीं है योंकि अमीर खान मुस्लिमान है और उनकी सामाजिक मान्यता के अनुसार नजदीकी रिश्तेदारी में ही शादी कर ली जाती है। उन्होंने कहा कि शो में सर्व खाप पंचायत के किसी प्रतिनिधि को जानकर नहीं बुलाया गया, केवल उन्हीं लोगों को बुलाया गया जो सामाजिक परंपरा तथा मर्यादा के खिलाफ थे। उन्होंने कहा कि म्ब्फ्ई. से チााप पंचायतें अपना पवित्र संविधान लेकर साथ चल रही हैं। उन्होंने आमिर チाान से मांग की कि हिन्दू धर्म की सामाजिक मान्यताओं व परंपराओं के खिलाफ कोई ऐसा सीरियल न बनाए, जिससे लोग ाडक़े और उनकी ाावनाओं को ठेस पहुंचे। उन्होंने कहा कि आमिर チाान ने शो में मनोजबबली के रिश्तेदारों को बुलाकर गलती है, जिससे क्राइम बढेग़ा। शो के माध्यम से チााप पंचायतों को बदनाम करने करने की कोशिश की गई है। इसको लेकर अमिर खान को पत्र लिखा गया है। उन्होंने मांग कि शादी के लिए लड़की की उम्र क्म् साल तथा लडक़े की उम्र क्त्त् साल कर दी जानी चाहिए। इस मौके पर चहल खाप के दलीप सिंह, मलिक खाप के भलेराम, नौगामा खाप के दिलबाग सिंह, मिर्चपुर बारह तपा के प्रकाश ढांडा मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित
अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...
-
जींद। सनातन पद्धति के अनुसार नव संवत इस बार ख्फ् मार्च को आरां होगा। इस संवत का नाम विश्वावसु है। इस समय जप, पाठ, व्रत, ओहम आदि अनुष्ठान द...
-
जवानों को आदर्श पुलिसकर्मी बनने के लिए किया प्रेरित नशे से दूर रहने का किया आह्वान जींद एसएसपी डा. अरूण सिंह ने कहा कि शहीदों की शह...
-
नगर परिषद ने पॉलिथिन की रोक पर उठाया विशेष कदम अस्थायी नंदीशाला में भी पॉलिथिन खाने से हुई थी पशुओं की मौत पॉलिथिन सीवरेज ब्लॉक होने...
No comments:
Post a Comment