जींद। इंडस इंस्टीच्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेनालाजी के क्त्त् विनार्थियों का चयन विािन्न कंपनियों में हुआ। विनालय के प्रिंसिपल डा. रोहित गर्ग ने कहा कि विनार्थियों के उज्ज्वल ाविष्य के लिए इंडस तकनीकी संस्थान न सिर्फ बेहतरीन शिक्षा मुहैया करा रहा है बल्कि उनके ाविष्य को सुरक्षित करने के लिए कालेज में विािन्न कंपनियों को बुला कर तथा कंपनियों में विनार्थियों को ोज कर उनके लिए रोजगार प्राप्त कराने में सहायता कर रहा है। पिछले महीने में मैनेजमेंट तथा इंजीनियरिंग के प्रशिक्षणार्थियों के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया था, जिसमें क्त्त् विनार्थियों का विािन्न कंपनियों में चयन हुआ था। कैंपस प्लेसमेंट आयोजन की इसी श्रृंチाला में जैनपैक, बारले, एचसीएल, जस्ट डायर डॉट कॉम, सिरेस व इन्फोसर्विसिज आदि कंपनियों ने बीटैक के विनार्थियों के चयन के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया। इसमें बीटैक के ब्ब् विनार्थियों ने ााग लिया। इसमें चार विनार्थी चयनित हुए। दो छात्राओं को मौके पर नियुति पत्र प्रदान किया गया। चयनित छात्रछात्राओं को मुチय प्रशासक आरसी पवार एवं संस्थान के निदेशक सुााष श्योराण ने बधाई दी और उन्होंने कहा कि ाविष्य में और कई कंपनियां आएंगी तथा हमारी कोशिश रहेगी कि हम ज्यादा से ज्यादा छात्रछात्राओं को डिग्री के साथ रोजगार ाी देकर ोजें। उन्होंने चयनित विनार्थियों को बधाई दी तथा कैंपस प्लेसमेंट के सफल आयोजन के लिए संस्थान के टीपीओ डा. ऋषिपाल, डा. विपिन व प्रो. अमित महल की प्रशंसा की।
Friday, 8 June 2012
इंडस संस्थान के चार छात्रों का कंपनी में चयन
जींद। इंडस इंस्टीच्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेनालाजी के क्त्त् विनार्थियों का चयन विािन्न कंपनियों में हुआ। विनालय के प्रिंसिपल डा. रोहित गर्ग ने कहा कि विनार्थियों के उज्ज्वल ाविष्य के लिए इंडस तकनीकी संस्थान न सिर्फ बेहतरीन शिक्षा मुहैया करा रहा है बल्कि उनके ाविष्य को सुरक्षित करने के लिए कालेज में विािन्न कंपनियों को बुला कर तथा कंपनियों में विनार्थियों को ोज कर उनके लिए रोजगार प्राप्त कराने में सहायता कर रहा है। पिछले महीने में मैनेजमेंट तथा इंजीनियरिंग के प्रशिक्षणार्थियों के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया था, जिसमें क्त्त् विनार्थियों का विािन्न कंपनियों में चयन हुआ था। कैंपस प्लेसमेंट आयोजन की इसी श्रृंチाला में जैनपैक, बारले, एचसीएल, जस्ट डायर डॉट कॉम, सिरेस व इन्फोसर्विसिज आदि कंपनियों ने बीटैक के विनार्थियों के चयन के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया। इसमें बीटैक के ब्ब् विनार्थियों ने ााग लिया। इसमें चार विनार्थी चयनित हुए। दो छात्राओं को मौके पर नियुति पत्र प्रदान किया गया। चयनित छात्रछात्राओं को मुチय प्रशासक आरसी पवार एवं संस्थान के निदेशक सुााष श्योराण ने बधाई दी और उन्होंने कहा कि ाविष्य में और कई कंपनियां आएंगी तथा हमारी कोशिश रहेगी कि हम ज्यादा से ज्यादा छात्रछात्राओं को डिग्री के साथ रोजगार ाी देकर ोजें। उन्होंने चयनित विनार्थियों को बधाई दी तथा कैंपस प्लेसमेंट के सफल आयोजन के लिए संस्थान के टीपीओ डा. ऋषिपाल, डा. विपिन व प्रो. अमित महल की प्रशंसा की।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित
अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...
-
जींद। सनातन पद्धति के अनुसार नव संवत इस बार ख्फ् मार्च को आरां होगा। इस संवत का नाम विश्वावसु है। इस समय जप, पाठ, व्रत, ओहम आदि अनुष्ठान द...
-
जवानों को आदर्श पुलिसकर्मी बनने के लिए किया प्रेरित नशे से दूर रहने का किया आह्वान जींद एसएसपी डा. अरूण सिंह ने कहा कि शहीदों की शह...
-
नगर परिषद ने पॉलिथिन की रोक पर उठाया विशेष कदम अस्थायी नंदीशाला में भी पॉलिथिन खाने से हुई थी पशुओं की मौत पॉलिथिन सीवरेज ब्लॉक होने...
No comments:
Post a Comment