Friday, 8 June 2012

व्यापारी की गोली मार कर हत्या बाइक सवार तीन युवकों ने दिया वारदात को अंजाम विरोध स्वरूप उचाना बाजार हुआ बंद



जींद। उचाना मंडी में बाइक सवार बदमाशों ने शुक्रवार शाम को एक व्यापारी की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर पुलिस  अधीक्षक अशोक कुमार पुलिसबल सहित मौके पर पहुंच गए और स्थिति का जाजया लिया। पुलिस ने पूरव् क्षेत्र की नाकेबंदी कर तलाशी अाियान चलाया। लेकिन हत्यारव् युवकों का कोई सुराग नहीं लगा। उधर, व्यापारियों ने घटना के विरोध स्वरूप उचाना बाजार को बंद कर दिया और हत्यारोपियों की गिरतारी की मांग की है।
गांव कापड़ो हिसार निवासी राजपाल उर्फ पाली (४५) ने लितानी रोड पर खाद बीज की दुकान चलाए हुए था। शुक्रवार शाम को वह अपनी दुकान में बैठा हुआ था। उसी समय बाइक सवार दो युवक दुकान में घुस आए और एक युवक बाइक लेकर दुकान के बाहर खड़ा रहा। दुकान के अंदर घुसे युवकों ने राजपाल पर फायर कर दिया। गोली कंधे में जा धंसी। गोली चलने की आवाज सुन कर आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे तो हमलावर युवक हवाई फायर करते हुए बाइक पर सवार होकर रव्लवे फाटक की तरफ फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल राजपाल को सामान्य अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोष्ति कर दिया।
मृतक के भाई सतपाल ने बताया कि लगभग पांच वर्ष् पहले गांव के ही एक बदमाश ने फिरौती मांगी थी। लेकिन बाद में मामला रफा दफा हो गया था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...