जींद। हाऊसिंग बोर्ड में प्लाट बेचने का ङाांसा देकर लगभग सात लाख रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है। पळ्लिस ने इस मामले में मांबेटा के खिलाफ अमानत में チयानत तथा धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनळ्सार गांव अनळ्पगढ़ निवासी बलजीत ने शहर थाना पळ्लिस को दी शिकायत में बताया कि उसने जळ्लाई २०११ में हाऊसिंग बोर्ड के मकान नबर १०६७बी का छह लाख रुपये में सौदा किया था। प्लाट की मालिक संतरो देवी तथा उसके बेटे को सौदे के समय पळ्रानी कचहरी रोड पर कळ्छ लोगों के बीच में राशि सौंप दी गई थी। सौदे के समय तय हळ्आ था कि चार माह बाद प्लाट की रजिस्टरी करवा दी जाएगी। लेकिन प्लाट मालिकीन व उसके बेटे ने तय समय में रजिस्टरी नहीं करवाई, बल्कि हळ्ड्डा से संबंधित कळ्छ कागजातों की कमी होने की बात कहते हळ्ए ८० हजार रुपये और लेकर दो माह बाद रजिस्टरी करवाने के लिए कहा। इसके बाद भी प्लाट मालिकीन व उसके बेटे ने रजिस्टरी उसके नाम नहीं करवाई और लगातार कळ्छ समय अंतराल के बाद तारिखे देती रही। जब उसने प्लाट की रजिस्टरी नाम करवाने के लिए दबाव डाला तो उन्होंने रजिस्टरी करवाने तथा प्लाट की राशि को वापस लौटाने से मना कर दिया। पळ्लिस ने बलजीत की शिकायत पर प्लाट मालिकीन संतरो तथा उसके बेटे मळ्केश के खिलाफ अमानत में チयानत तथा धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर छानबीन शळ्रू कर दी है।
Saturday, 2 June 2012
प्लाट बेचने का झांसा देकर सात लाチा हड़पे न दिया प्लाट, न करवाई रजिस्टरी मांबेटे के チािलाफ धोチााधड़ी का मामला दर्ज
जींद। हाऊसिंग बोर्ड में प्लाट बेचने का ङाांसा देकर लगभग सात लाख रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है। पळ्लिस ने इस मामले में मांबेटा के खिलाफ अमानत में チयानत तथा धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनळ्सार गांव अनळ्पगढ़ निवासी बलजीत ने शहर थाना पळ्लिस को दी शिकायत में बताया कि उसने जळ्लाई २०११ में हाऊसिंग बोर्ड के मकान नबर १०६७बी का छह लाख रुपये में सौदा किया था। प्लाट की मालिक संतरो देवी तथा उसके बेटे को सौदे के समय पळ्रानी कचहरी रोड पर कळ्छ लोगों के बीच में राशि सौंप दी गई थी। सौदे के समय तय हळ्आ था कि चार माह बाद प्लाट की रजिस्टरी करवा दी जाएगी। लेकिन प्लाट मालिकीन व उसके बेटे ने तय समय में रजिस्टरी नहीं करवाई, बल्कि हळ्ड्डा से संबंधित कळ्छ कागजातों की कमी होने की बात कहते हळ्ए ८० हजार रुपये और लेकर दो माह बाद रजिस्टरी करवाने के लिए कहा। इसके बाद भी प्लाट मालिकीन व उसके बेटे ने रजिस्टरी उसके नाम नहीं करवाई और लगातार कळ्छ समय अंतराल के बाद तारिखे देती रही। जब उसने प्लाट की रजिस्टरी नाम करवाने के लिए दबाव डाला तो उन्होंने रजिस्टरी करवाने तथा प्लाट की राशि को वापस लौटाने से मना कर दिया। पळ्लिस ने बलजीत की शिकायत पर प्लाट मालिकीन संतरो तथा उसके बेटे मळ्केश के खिलाफ अमानत में チयानत तथा धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर छानबीन शळ्रू कर दी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित
अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...
-
जींद। सनातन पद्धति के अनुसार नव संवत इस बार ख्फ् मार्च को आरां होगा। इस संवत का नाम विश्वावसु है। इस समय जप, पाठ, व्रत, ओहम आदि अनुष्ठान द...
-
जवानों को आदर्श पुलिसकर्मी बनने के लिए किया प्रेरित नशे से दूर रहने का किया आह्वान जींद एसएसपी डा. अरूण सिंह ने कहा कि शहीदों की शह...
-
नगर परिषद ने पॉलिथिन की रोक पर उठाया विशेष कदम अस्थायी नंदीशाला में भी पॉलिथिन खाने से हुई थी पशुओं की मौत पॉलिथिन सीवरेज ब्लॉक होने...
No comments:
Post a Comment