जींद। माउंट एवरेस्ट पर झंडा फहराने वाले हरियाणा पुलिस के जवान व गांव रायचंदवाला निवासी कपिल रूहिल के जींद पहुंचने पर उसका जोरदार स्वागत किया गया। रूहिल गत दिवस काठमंडु से दिल्ली पहुंचा और दिल्ली से गत दिवस देर सायं जींद पहुंचा। यहां दालमवाला होटल देर रात उसका जोरदार स्वागत किया गया। बुधवार सुबह उसे जीप में दालमवाला होटल से अर्जुन स्टेडियम ले जाया गया, जहां पर उसका फूल व नोटों की मालाओं से स्वागत किया गया। यहां पर कंडेला チााप के अलावा गांव के ग्रामीण तथा कपिल के रिश्तेदार व मित्र मौजूद थे। यहां से कपिल को チाुली जीप में बैठाकर गांव तक ले जाया गया। स्टेडियम के अलावा हैबतपुर, दालमवाला गांवों में ाी कपिल का स्वागत किया गया। इसके अलावा सफीदों रोड मार्शल ग्रुप ने नागरिक अािनंदन किया। यहां प्रदेश युवा इनेलो के महासचिव व मार्शल ग्रुप के एमडी रवींद्र देसवाल ने अपने कार्यालय पर पहुंचने पर एवरेस्ट विजेता का स्वागत किया। इस अवसर पर हैबतपुर गांव की तरफ से कपिल को फूलमालाओं व नोटों की मालाओं से लाद दिया गया। गांव रायचंदवाला पहुंचने पर उसका जोरदार स्वागत हुआ। यहां सर्वप्रथम कपिल की मां ने कपिल की आरती उतारी। कपिल ने गांव पहुंचने पर अपने मातापिता तथा गांव के बडे़ बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। यहां पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उपायुत डॉ. युद्धवीर チयालिया ने शिरकत की। उपायुत ने कहा कि कपिल की यह उपलधि एक बड़ी उपलधि है। इससे युवा वर्ग को प्रेरणा लेनी चाहिए। युवाओं को इस प्रकार की गतिविधियों में ााग लेना चाहिए ताकि देश का नाम रोशन हो सके। यहां पर रमेश नैन ने कपिल को भ्क् हजार रुपये देकर समानित किया। इसके अलावा ग्राम पंचायत व गांव के अन्य लोगों तथा रिश्तेदारों व मित्रों ने समानित किया। इस अवसर पर कंडेला チााप के प्रधान टेकराम कंडेला, बलवंत दालमवाला, छोटा सिंह चौहान, रघुबीर, राजेश अंबरसर, शमशेर सिंह, कपिल का ााई कप्तान, ऋषिपाल, दलेल सिहाग, जिले सिंह, सूबे सिंह, सुरेश जांगड़ा, रमेश सैनी, अश्वनी सिहाग, रवींद्र रेढ़ाल, कलीराम, रघुबीर सैनी, अमित सिहाग, राजबीर, सूरत सिंह, प्रवीण सिहाग, अनिल, पवन, वजीर, सुरेश, ईश्वर सिंह, चंचल, मनोज आदि मौजूद थे।
Wednesday, 6 June 2012
एवरव्स्ट विजेता कपिल रुहिल का हुआ भव्य स्वागत ग्रामीणों ने कपिल को पलकों पर बिठाया वर्ष २०१२ में एवरव्स्ट पर फतेह करने वाला पहला भारतीय
जींद। माउंट एवरेस्ट पर झंडा फहराने वाले हरियाणा पुलिस के जवान व गांव रायचंदवाला निवासी कपिल रूहिल के जींद पहुंचने पर उसका जोरदार स्वागत किया गया। रूहिल गत दिवस काठमंडु से दिल्ली पहुंचा और दिल्ली से गत दिवस देर सायं जींद पहुंचा। यहां दालमवाला होटल देर रात उसका जोरदार स्वागत किया गया। बुधवार सुबह उसे जीप में दालमवाला होटल से अर्जुन स्टेडियम ले जाया गया, जहां पर उसका फूल व नोटों की मालाओं से स्वागत किया गया। यहां पर कंडेला チााप के अलावा गांव के ग्रामीण तथा कपिल के रिश्तेदार व मित्र मौजूद थे। यहां से कपिल को チाुली जीप में बैठाकर गांव तक ले जाया गया। स्टेडियम के अलावा हैबतपुर, दालमवाला गांवों में ाी कपिल का स्वागत किया गया। इसके अलावा सफीदों रोड मार्शल ग्रुप ने नागरिक अािनंदन किया। यहां प्रदेश युवा इनेलो के महासचिव व मार्शल ग्रुप के एमडी रवींद्र देसवाल ने अपने कार्यालय पर पहुंचने पर एवरेस्ट विजेता का स्वागत किया। इस अवसर पर हैबतपुर गांव की तरफ से कपिल को फूलमालाओं व नोटों की मालाओं से लाद दिया गया। गांव रायचंदवाला पहुंचने पर उसका जोरदार स्वागत हुआ। यहां सर्वप्रथम कपिल की मां ने कपिल की आरती उतारी। कपिल ने गांव पहुंचने पर अपने मातापिता तथा गांव के बडे़ बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। यहां पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उपायुत डॉ. युद्धवीर チयालिया ने शिरकत की। उपायुत ने कहा कि कपिल की यह उपलधि एक बड़ी उपलधि है। इससे युवा वर्ग को प्रेरणा लेनी चाहिए। युवाओं को इस प्रकार की गतिविधियों में ााग लेना चाहिए ताकि देश का नाम रोशन हो सके। यहां पर रमेश नैन ने कपिल को भ्क् हजार रुपये देकर समानित किया। इसके अलावा ग्राम पंचायत व गांव के अन्य लोगों तथा रिश्तेदारों व मित्रों ने समानित किया। इस अवसर पर कंडेला チााप के प्रधान टेकराम कंडेला, बलवंत दालमवाला, छोटा सिंह चौहान, रघुबीर, राजेश अंबरसर, शमशेर सिंह, कपिल का ााई कप्तान, ऋषिपाल, दलेल सिहाग, जिले सिंह, सूबे सिंह, सुरेश जांगड़ा, रमेश सैनी, अश्वनी सिहाग, रवींद्र रेढ़ाल, कलीराम, रघुबीर सैनी, अमित सिहाग, राजबीर, सूरत सिंह, प्रवीण सिहाग, अनिल, पवन, वजीर, सुरेश, ईश्वर सिंह, चंचल, मनोज आदि मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित
अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...
-
जींद। सनातन पद्धति के अनुसार नव संवत इस बार ख्फ् मार्च को आरां होगा। इस संवत का नाम विश्वावसु है। इस समय जप, पाठ, व्रत, ओहम आदि अनुष्ठान द...
-
जवानों को आदर्श पुलिसकर्मी बनने के लिए किया प्रेरित नशे से दूर रहने का किया आह्वान जींद एसएसपी डा. अरूण सिंह ने कहा कि शहीदों की शह...
-
नगर परिषद ने पॉलिथिन की रोक पर उठाया विशेष कदम अस्थायी नंदीशाला में भी पॉलिथिन खाने से हुई थी पशुओं की मौत पॉलिथिन सीवरेज ब्लॉक होने...
No comments:
Post a Comment