हर साल रावण का पुतला ना जला हवन कर मनाते हैं दशहरे का त्योहार
जींद
गांव पिंडारा स्थित सोम तीर्थ पर हवन व भंडारे का आयोजन किया गया
। बाबा लौंगपुरी महाराज की समाधि पर प्रत्येक वर्ष विजयदशमी के दिन ग्रामीण ध्वजा चढ़ा कर व उस धवजा को तीर्थ के चारों ओर परिक्रमा करा मंदिर के ऊपर फहराया जाता है। दसनामी डेरा के महंत पूनम पुरी महाराज ने बताया कि प्राचीन काल से ही विजयदशमी के दिन हवन व भंडारे का आयोजन सिद्ध महात्मा बाबा लॉग पुरी महाराज की याद में किया जाता है। लौंग पुरी महाराज तपस्या करते हुए समाधिस्थ हो गए थे। इस समाधि पर 28 गांव के व्यक्ति दूध भी चढ़ाते हैं। पूर्व ब्लाक समिति सदस्य धर्मवीर पिंडारा ने बताया सारे ग्रामीण इक_ा होकर है इस हवन का आयोजन करते हैं ताकि गांव के अंदर सुख शांति वह समृद्धि बनी रहे। इक_े होकर ऐसे सामाजिक कार्य करने पर समाज का ताना बाना बना रहता है वह भाईचारे की भावना बढ़ती है। ग्रामीणों के अंदर इस कार्यक्रम में काफी उत्साह था। ग्रामीणों ने बताया कि इस हवन के करने से गांव के अंदर अच्छी उर्जा का विस्तार होगा मैं बीमारियों से मुक्ति मिलेगी। इस दौरान ग्रामीणों ने तीर्थ पर सफाई अभियान भी चलाया। हवन के दौरान मुख्य रूप से धर्मवीर शर्मा, जसवंत, जयभगवान शास्त्री, कुलदीप रंधावा, रामफल, जसविंदर, वीरेंद्र आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment