धान खरीद के लिए खरीद एजैंसियों को मंडियां हुई अलाट
जींद : डीसी अमित खत्री ने कहा कि जिला की अनाज मंडियों में आगामी एक अक्तूबर से धान की खरीद का काम शुरू किया जाएगा। मंडियों में धान की ब्रिकी को लेकर आने वाले किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत आड़े नहीं आनी चाहिए। इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारी सभी आवश्यक प्रबंध पूरे करना सुनिश्चित करें।
अमित खत्री ने यह निर्देश स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित हुई अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष जिला में धान की बम्पर पैदावार होने की संभावना है, जिसको देखते हुए अधिकारी समय रहते ही सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लें। मंडियों में किसानों के लिए पर्याप्त स्वच्छ पेयजल, बिजली की व्यवस्था तथा साफ-सफाई की व्यवस्था समेत तमाम प्रबंध पूरे करवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि मंडियों में आने वाले धान के उठान का कार्य भी साथ-साथ करवाते रहे ताकि किसानों को मंडियों में अपनी फसल उतारने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिला की 13 अनाज मंडियों में धान खरीद का कार्य किया जाएगा। इन अनाज मंडियों में किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि किस अनाज मंडी में किसी दिन किस एजैंसी द्वारा धान की खरीद की जाएगी, यह सुनिश्चित कर लिया गया है। उन्होंने खरीद एजैंसियों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह जितनी मात्रा में धान की खरीद करे, उस खरीदी गई फसल का साथ-साथ उठान भी करवाना सुनिश्चित करे।
बॉक्स
इस तरह से की जाएगी खरीद एजैंसियों द्वारा मंडियों में धान की खरीद
डीसी ने बताया कि जिला की 13 अनाज मंडियों में 5 खरीद एजेंसियों द्वारा धान की खरीद का कार्य किया जाएगा। किस दिन किस अनाज मंडी में किस एजैंसी द्वारा धान की खरीद की जाएगी, यह निर्धारित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अलेवा की अनाज मंडी में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की एजैंसी द्वारा मंगलवार तथा शुक्रवार को, हैफैड द्वारा सोमवार तथा वीरवार को, एफसीआई द्वारा बुधवार तथा शनिवार को फसल खरीद का कार्य किया जाएगा। बरटा की अनाज मंडी में हरियाणा वेयर हाऊस कॉरपोरेशन द्वारा खरीद की जाएगी। धमतान की अनाज मंडी में हैफड द्वारा सोमवार, बुधवार, वीरवार एवं शनिवार को तथा एफसीआई द्वारा मंगलवार तथा शुक्रवार को धान की खरीद की जाएगी। धनौरी की अनाज मंडी में एफसीआई द्वारा धान की खरीद का कार्य किया जाएगा। गढ़ी की अनाज मंडी में सोमवार तथा वीरवार को हैफैड द्वारा तथा मंगलवार तथा शनिवार को एफसीआई द्वारा धान खरीद का कार्य किया जाएगा। इस अनाज मंडी में बुधवार तथा शुक्रवार को हरियाणा वेयर हाऊस कॉरपोरेशन द्वारा धान की खरीद की जाएगी। जींद की अनाज मण्डी में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा सोमवार, बुधवार तथा शुक्रवार को, एफसीआई द्वारा मंगलवार, वीरवार तथा शनिवार को धान खरीद का कार्य किया जाएगा। जुलाना की अनाज मंडी में हरियाणा वेयर हाऊस कॉरपोरेशन द्वारा सप्ताह के 6 दिन धान खरीद का कार्य किया जाएगा। खरल की अनाज मंडी में एफसीआई द्वारा सभी दिन धान खरीद का कार्य किया जाएगा। नगूरां की अनाज मंडी में हरियाणा वेयर हाऊस कॉरपोरेशन द्वारा सभी दिन धान की खरीद का कार्य किया जाएगा। नरवाना की अनाज मण्डी में मंगलवार तथा शुक्रवार को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा, वीरवार तथा शनिवार को हैफैड द्वारा, सोमवार तथा बुधवार को एग्रो द्वारा धान की खरीद का कार्य किया जाएगा। पिल्लूखेड़ा की अनाज मंडी में सभी दिन एफसीआई द्वारा धान की खरीद की जाएगी। सफीदों की अनाज मंडी में मंगलवार, वीरवार तथा शनिवार को हैफैड द्वारा तथा सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को एफसीआई द्वारा धान की खरीद का कार्य किया जाएगा। उचाना की अनाज मंडी में मंगलवार, शुक्रवार को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा, सोमवार तथा वीरवार को हैफैड द्वारा, बुधवार तथा शनिवार को एफसीआई द्वारा धान की खरीद का कार्य किया जाएगा। बैठक में जींद के एसडीएम अश्वनी मलिक, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक राकेश आर्य समेत सभी पांचों खरीद एजैंसियों के अधिकारी एवं कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।