शहीद किसी एक कौम के नहीं : डीसी अमित खत्री
शहीदों की बदोलत खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं हम
जींद
शहीदों के सम्मान में स्थानीय गोहाना रोड स्थित शहीद स्मारक पर डीसी अमित खत्री, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. अरूण सिंह, एडीसी धीरेन्द्र खडगटा, एसडीएम अश्विनी मलिक, डीएसपी कप्तान सिंह समेत अनेक अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा भारतीय सेना में रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पुष्प चक्र, पुष्प चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर हरियाणा पुलिस की टुकड़ी ने शस्त्र झुका कर शहीदों को सम्मान दिया। एनसीसी के कैडेट्स की टुकड़ी ने शहीदों को नमन किया। बुदांबांदी के बीच शहीदों को नमन करने का कार्यक्रम चला। इस मौके पर डीसी अमित खत्री ने कहा कि आज हम जिस स्वतन्त्र वातावरण में सांस ले रहे हैं। यह सब देश पर मर मिटने वाले सैनिकों की बदोलत है। वे माता-पिता एवं परिजन धन्य हैं, जिनके बच्चों ने देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। देश उन शहीदों एवं शहीदों के परिजनों का हमेशा ऋणी रहेगा। डीसी ने लोगों से अपील की कि वे समाज के प्रति अपने कर्तव्य को सही तरीके से निभाकर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं। ऐसा करके वे राष्ट्र निर्माण में अपना अहम योगदान अदा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की संस्कृति दूनिया की सबसे प्राचीन संस्कृतियों में से एक है। भारत की संस्कृति एवं गौरव को खत्म करने के लिए कई बार दुश्मनों ने देश पर हमले किए लेकिन हर बार दुश्मनों को मुंह की खानी पड़ी। उन्होंने कहा कि भारत अजेय रहा है और हमेशा अजेय रहेगा। इस का श्रेय उन्होंने देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे सैनिकों को दिया। उन्होंने कहा कि देश है तो हम हैं इसलिए हमेशा अपने हितो से राष्ट्र हितों को सर्वोपरि समझना चाहिए। कार्यक्रम में डीसी अमित खत्री ने शहीद कैप्टन पवन के पिता से बातचीत के दौरान बताया कि डाहौला में हॉटिकल्चर के रिजनल सैंटर का नाम शहीद कैप्टन पवन खटकड़ के नाम से रखा जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. अरूण सिंह ने इस अवसर पर देश के लिए अपने प्राणों की शहादत देने वाले जिला के वीरों सैनिकों के पराक्रम को याद किया और कहा कि हम शहीदों की शहादत बदौलत ही आज स्वतन्त्र वातावरण में विचरण कर रहे है। निश्चित रूप से शहीदों के बलिदान को बुलाया नहीं जा सकता। इन्ही की बदौलत देश की सीमाएं सुरक्षित है।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर सेवानिवृत कर्नल सुबे सिंह ढ़ाड़ा, कर्नल वेदप्रकाश, जयपाल, रामकरण, मेजर इंद्र सिंह भारद्वाज , सिपाही रामकुवार, कैप्टन सज्जन सिंह बूरा, हवलादार सुखबीर सिंह रेढू, कैप्टन राजबीर, जिला खेल अधिकारी विनोद बाला व खेल विभाग के कर्मी समेत अनेक रिर्टायड सैन्य अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को याद किया। इस अवसर पर हरियाणा पुलिस की टुकड़ी ने शस्त्र झुका कर एवं मातमी धुन बजाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
No comments:
Post a Comment