हवन-यज्ञों से पर्यावरण में बढ़ती है शुद्धता : कृष्णा
नवरात्रों में 1100 कन्याओं का होगा भव्य पूजन : शास्त्री
जींदनगर की शांति के लिए महाभारत कालीन जयंती देवी मंदिर में बीती देर सायं हवन यज्ञ और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए सैंकड़ों श्रद्धालु पहुंचे। हवन यज्ञ में डीसी अमित खत्री की माता कृष्णा देवी ने आहुति डालते हुए सबके लिए सुख-समृद्धि की कामना की। इस मौके पर पुजारी नवीन शास्त्री सहित अन्य श्रद्धालुओं ने भी हवन में आहुति डाली। डीसी की माता कृष्णा देवी ने इस मौके पर कहा कि हवन यज्ञों से पर्यावरण में शुद्धता बढ़ती है। इसमें शामिल होकर लोग साकारात्मक दिशा की ओर बढ़ते है। वेदपुराणों में हवन की जो महिमा का बखान है, उसकी सत्यतता को समझते हुए लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर यज्ञों में आहुति डालनी चाहिए। उन्होंने विशाल भंडारे का शुभारंभ करते हुए कहा कि जयंती देवी मंदिर के श्रद्धालुओं की श्रद्धा के चलते ही यहां बड़े-बड़े आयोजन आसानी से निपट जाते हैं। उन्होंने कहा कि जयंता देवी मंदिर के नाम से इस शहर का नाम जींद पड़ा है। इसलिए दूर-दराज से आने वाले लोग इस महाभारत कालीन मंदिर में पहुंचकर मां के दरबार में अपनी मन्नतें मांग कर पूरी करते है। पंडित नवीन शास्त्री ने कहा कि विशाल भंडारा और हवन यज्ञ हर माह आयोजित किया जाता है। उन्होंने कहा कि नवरात्रों के दिनों में 1100 कन्याओं का भव्य पूजन आयोजित किया जाएगा। इस भव्य कार्यक्रम में सांसद रमेश कौशिक शिरकत करेंगे। इसके अलावा डीसी अमित खत्री और सीआरएसयू के वीसी प्रो. आरबी सौलंकी तथा अन्य गणमान्य लोगों को इस भव्य कार्यक्रम में शिरकत करने का न्यौता दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment