बच्चों को कहानियां सुनाने से उनकी कल्पना शक्ति मजबूत होती है : हनीफ
जींद
हरियाणा राज्य के स्वर्ण जयंती वर्ष के के दौरान हरियाणा कला परिषद कला एवं संस्कृति के विस्तार में सहयोग में कहानियों का रंगमंच कार्यक्रम के तहत डा. हनीफ द्वारा हर्ष इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में रंगमंच कार्यशाला का आयोजन किया गयाडा. हनीफ ने कहा कि महान दार्शनिक अरस्तु और साइंटिस्ट अलबर्ट आइंस्टाइन लिखते हैं कि बच्चों को कहानियां सुनाने से उनकी कल्पना शक्ति मजबूत होती है। कथा कहना और सुनना भारतीय संस्कृति की परम्परा रही है। कहानी सुनाने के लिए कथा कादम्बरी होते थे और विष्णु दत्त शर्मा ने तो पंचतंत्र की कहानियों से राजकुमारों को शिक्षित कर दिया था। परन्तु वर्तमान समय में कथा कहानी सुनना और सुनना हमारी परम्परा से लुप्त हो रहा है। आधुनिक तकनीकों और संसाधनों जैसे टेलीविजन, मोबाइल आदि के कारण यह विधा प्रभावित हुई है और समाज पर बुरा प्रभाव पड़ा है। बच्चों के व्यवहार पर भी बुरा व्यवहार पड़ रहा है। परिणामस्वरूप बच्चे जिद्दी और आक्रामक हो रहे हैं। ऐसे में रंगमच कार्यशाला के माध्यम से बच्चों में नैतिक गुणों के विकास के साथ-साथ उन्हें पढ़ाई के गुर भी सिखाए जा रहे हैं। इस अवसर पर निदेशक रणधीर लौहान, प्रिंसिपल राजेश शर्मा, विक्रम सहित स्कूल स्टाफ भी मौजूद रहा।
No comments:
Post a Comment