Monday, 11 September 2017

ओडीएफ के लिए तैयार जींद शहर

31 में से 29 वार्ड ओडीएफ घोषित
15 सितम्बर तक जींद शहर होगा ओडीएफ
नगर परिषद ने शहर में बनवाए 200 से ज्यादा शौचालय
जोगेंद्र नगर तथा चाबरी कालोनी में स्थापित किए मोबाइल टायलेट

जींद
नगर परिषद ने शहर को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए अपनी रणनीति तैयार कर ली है। 15 सितम्बर तक नगर परिषद पूरे शहर को ओडीएफ घोषित करेगी। पांच लाख रुपये की लागत से चाबरी कालोनी तथा जोगेंद्र नगर में मोबाइल टायलेट स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा लोगों की जरूरत के हिसाब से 200 से ज्यादा शौचालय सीटें शहर में लगाई गई हैं। नगर परिषद को ओडीएफ के तहत कई कालोनियों में ऐसे लोग मिले, जिन्होंने आज तक पूरी उम्र में कभी शौचालय का प्रयोग नहीं किया। नगर परिषद के अधिकारी 15 सितम्बर तक पूरे शहर को ओडीएफ घोषित करने के टारगेट को लेकर काम कर रहे हैं। नगर परिषद ने अगस्त महीने में 25 अगस्त तक शहर को ओडीएफ बनाने का टारगेट तय किया था। सिरसा में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख प्रकरण के चलते नगर परिषद के अधिकारियों की डयूटी लगने के कारण टारगेट को समय पर पूरा नहीं किया जा सका। नगर परिषद को ओडीएफ के तहत कई कालोनियों में ऐसे लोग भी मिले, जिन्होंने अपनी पूरी उम्र में आज तक कभी शौचालय का प्रयोग नहीं किया। 
पूरी उम्र में नहीं किया शौचालय का प्रयोग

नगर परिषद के एमई सतीश गर्ग के अनुसार जब स्कीम नंबर चार में शौचालय शुरू किया गया तो लोगों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। यहां मौजूद 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों ने कहा कि उन्होंने अपनी पूरी उम्र में आज तक कभी शौचालय का प्रयोग नहीं किया। स्कीम नंबर चार में गाड़ी लुहार समुदाय के लोग रहते हैं और वह यहां झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं। वह यहां से गुजर रही पानीपत रेलवे लाइन के पास की खाली जमीन में शौच जाने के आदी थे। नगर परिषद ने अब स्कीम नंबर चार में शौचालयों का निर्माण करवाया है। 

पांच लाख की लागत से दो मोबाइल टायलेट स्थापित
नगर परिषद ने शहर की दो कालोनियों में मोबाइल टायलेट स्थापित किए हैं। जिसमें वार्ड नम्बर एक के जोगेंद्र नगर तथा दूसरा गोहाना रोड स्थित चाबरी कालोनी शामिल है। स्थापित किए गए मोबाइल टायलेटों की कीमत लगभग पांच लाख रुपये हैं। एक मोबाइल टायलेट में पांच टायलेट बनाए गए हैं। शहर के बाहरी इलाके होने के कारण लोग खुले में शौच जाते थे। मोबाइल टायलेट स्थापित किए जाने पर लोग अब खुले में शौच नहीं जा सकेंगे। 
दो दिन में शुरू होंगे शहर में बने सार्वजनिक शौचालय
नगर परिषद ने शहर में कई जगह पर सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण करवाया है। कुंदन सिनेमा के सामने, पुराना बस अड्डे के पास और जयंती देवी मंदिर के पास नगर परिषद ने सार्वजनिक शौचालय बनवाए हैं। नगर परिषद द्वारा ओडीएफ के तहत आगामी दो दिनों में इन सार्वजनिक शौचालयों को भी चालू कर दिया जाएगा। 
31 में से 29 वार्ड ओडीएफ घोषित
नगर परिषद के ईओ डा. एसके चौहान ने कहा कि नगर परिषद ने जींद शहर को ओडीएफ बनाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली है। सभी वार्डों से ओडीएफ से संबंधित सर्टिफिकेट लिए जा रहे हैं। जींद शहर में 31 वार्ड हैं और 29 वार्ड ओडीएफ घोषित हो चुके हैं। एक या दो दिन में दो वार्ड भी ओडीएफ घोषित हो जाएंगे। 15 सितम्बर से पहले ही जींद शहर को ओडीएफ बना दिया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...