जींद : जींद के एसएसपी डा. अरूण सिंह ने बुधवार को अपने कार्यालय में जिला के लगभग 2 दर्जन गांवों के सरपंचों और ब्लाक समिति के चेयरमैन तथा अन्य के साथ बैठक करते हुए कहा कि नशीले पदार्थ बेचने वाला भी गांव का ही है और खरीदनें वाला भी गांव का। एक युवा दूसरे युवा को नशे की लत में धकेल रहा है। बाहर का तो कोई भी नहीं है। गांव की पंचायत इन बुराईयों को गांव से दूर करने के लिए सकारात्मक भूमिका निभा सकती है। इसके लिए सबको अपनी अच्छी सोच के साथ काम करना होगा ताकि युवाओं को एक अच्छी दिशा की और ले जाया जा सके। सडक़ पर घायल व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाने का काम करना भी एक समाज सेवा का काम है। अगर घायल व्यक्ति को समय पर उपचार मिल जाए तो उसका जीवन बच सकता है तो सहायता करने वाला जीवन भर इस कार्य के लिए खुशी महसूस करेगा। उन्होंने कहा कि गांव की पंचायतें गांव में समाज सेवा के लिए सकारात्मक काम करती आई हैं और आगे भी करती रहेंगी। गांव में कुछ असामाजिक तत्व होतेे हैं जो आपराध को बढ़ावा देने का काम करते हैं। ऐसे लोगों के बारे में पुलिस को सूचित करें ताकि उन पर काबू पाया जा सके। सूचना देने वाले का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा। एसएसपी ने कहा कि क्राइम और क्रप्शन पर हर हालत में काबू पाकर उसे कम किया जाएगा।
अवैध शराब का खुर्दा चलाने का काम करने वालों पर भी शिकंजा कसा जाएगा इसके लिए पंचायतें पुलिस को सूचना दे सकती हैं ताकि अवैध तरीके से कारोबार करने वाले लोगों पर काबू पाया जा सके । इस अवसर पर सफीदों ब्लाक समिति के चेयरमैन राकेश कुमार, मेहरड़ा के सरपंच सुरेश कुमार, धर्मगढ़ के सरपंच अजीतपाल, गोसाई खेड़ा के सरपंच वीरेंद्र सिंह, गोविंदपुरा के सरपंच सुरेश कुमार, भगवानपुरा के सरपंच बलवान सिंह, घसो कलां के सरपंच सुरेंद्र कुमार, दालमवाला के सरपंच जगदीश कुमार, दरोली खेड़ा के सरपंच नसीब सिंह, बिटानी के सरपंच राजेश कुमार, लिजवाना कलां के सरपंच रामफल, सिक्योरिटी इंचार्ज महेंद्र सिंह, पुलिस पीआरओ पवन कपूर आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment