आंगनबाड़ी केंद्रों में उपलब्ध करवाई जाएगी तमाम प्रकार की सुविधाएं
डी-प्लान योजना के तहत खर्च की जाएगी राशि
जींद
लघु सचिवालय के सभागार में बुधवार को जिला टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन एडीसी धीरेंद्र खडगटा अध्यक्षता की में हुआ। इस बैठक में जिले के लिगांनुपात पर चर्चा की गई। एडीसी ने कहा कि जिले के लिंगानुपात में लगातार सुधार हो रहा है, फिर भी इसमें काफी और सुधार करने की जरूरत है। एडीसी ने जिले के अधिकारियों को लिंगानुपात संतुलित करने के लिए ठोस कार्य योजना तैयार करने के आदेश देते हुए कहा कि जिन गांवों का लिंगानुपात अधिक है, उन गांवों के लिंगानुपात को संतुलित करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करंे। ऐसे गांवों में बेटी के जन्म पर जन्म कुआं पूजन करवाया जाए और उनके नाम पर पार्क विकसित करवाए जाएं। इन पार्कों में कन्या जन्म पर पौधे रोपण किए जाएं, उन पौधों के ट्री-गार्ड पर कन्या का नाम अंकित करवाया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि हर गांवों के लिए रोल मॉडल लड़की का चयन करें ताकि लोगों को समाज में लड़की की महता के बारे में जागरूक किया जा सके। चयनित रोल मॉडल लड़की गांव में महिलाओं की एक टीम बनाकर कन्या भू्रण हत्या नहीं करने के लिए लोगों को प्रेरित करे। एडीसी ने कहा कि जिला के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए। इसके लिए बजट की व्यवस्था डी-प्लान योजना के तहत की जायेगी। उन्होंने महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में किसी भी प्रकार की कोई कमी है तो उसकी सूची तुरन्त उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। जिले में कई आंगनबाड़ी भवन बनकर तैयार हो चुके हैं। आंगनवाडिय़ों को इन नए भवनों में शिफ्ट करने के लिए अधिकारी तुरंत भवनों का दौरा करें और यह सुनिश्चित करें कि नए भवनों में सभी सुविधाएं पूर्ण हो चुकी हैं या नहीं। उन्होंने विभागाध्यक्षों को भी निर्देश दिए हैं कि वह जब कभी किसी कारण वंश जिले का दौरा कर रहे हंै तो दौरान विभागों के कार्यालयों में भी जाए और निरीक्षण करे कि भवनों में किसी प्रकार की कोई कमी तो नहीं है। उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित करने के लिए विभागाध्यक्ष गणतन्त्र तथा स्वतन्त्रता दिवस का ही इंतजार नहीं करे। विभागाध्यक्ष अपने स्तर पर कर्मियों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इन सम्मान समारोह में वहीं कर्मी सम्मानित हों, जिन्होंने कोई विशिष्ठ कार्य किया हो। इस बैठक में जींद के एसडीएम अश्विनी मलिक, सफीदों के एसडीएम वीरेंन्द्र सांगवान, डीएसपी कप्तान सिंह, सिविल सर्जन डा. संजय दहिया, जिला न्यायवादी एके जागलान, जिला शिक्षा अधिकारी वंदना गुप्ता, जिला महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी किरण परूथी आदि मौजूद रहे।
स्वच्छता पखवाड़ा 15 से शुरू
विकास एवं पंचायत विभाग के राज्य परियोजना अधिकारी द्वारा जारी आदेशों की अनुपालना में 15 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान की सफलता को लेकर एडीसी धीरेंद्र खडग़टा ने बुधवार को अपने कार्यालय में अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक बुलाई। इसमें उन्होंने कहा कि इस पखवाडे के दौरान जिला के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में स्वच्छता से जुड़ी अनेक गतिविधियां चलाई जाएंगी। यह पूरा अभियान डीसी अमित खत्री के नेतृत्व में चलेगा। एडीसी को इस अभियान का सह-संयोजक बनाया गया है। संबंधित एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में इस अभियान को चलवाएंगे। उन्होंने बताया कि ग्राम स्तर पर तथा शहरों में वार्ड अनुसार स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियां की जाएंगी। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वह अभियान शुरू करने से पहले फोटोग्राफी करवाएं।
No comments:
Post a Comment