छात्राओं ने विभिन्न विधाओं में दिखाई प्रतिभा
जींद
हिंदू कन्या महाविद्यालय में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। कॉलेज प्राचार्या डा. अलका गुप्ता के द्वारा द्वीप प्रज्जवलन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद सरस्वती वंदना व गणेश स्तुति की प्रस्तुति से छात्राओं ने अनूठा समां बांधा। कार्यक्रम में फिल्मी, गैर फिल्मी गानों पर नृत्य, गीत व भजन की अनेक प्रस्तुतियां छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई। कालेज प्राचार्या डा. अलका गुप्ता ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कॉलेज के नियमों का पालन व गुरुजनों का सम्मान करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण के पश्चात राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
No comments:
Post a Comment