Tuesday, 5 September 2017

छड़ी मेले का आयोजन, लोगों ने मांगी मन्नत

पुराना बस अड्डा के निकट हर वर्ष लगता है छड़ी मेला
मेले को देखते हुए मेला स्थल पर किए गए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध

जींद
पुराना बस अड्डा के निकट सोमवार को छडिय़ों के मेले का आयोजन किया गया। मेले को देखते हुए झांझ गेट से पुरानी सब्जी मंडी की तरफ जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया। लोगों ने गोगा जाहर पीर की पूजा अर्चना की और सुखद भविष्य की कामना की। मेले को देखते हुए पुलिस सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। पुराना बस अड्डा के निकट गोगा जाहर वीर की मूर्ति स्थापना की गई है। पिछले कई वर्षो से भाद्र माह के अंत में गोगा जाहर वीर के पवित्र स्थल पर मेले का आयोजन किया जाता है। सोमवार को मेले को देखते हुए श्री गोगा मेड़ी सेवा समिति द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। झांझ गेट से पुरानी सब्जी मंडी की तरफ जाने वाले मुख्य मार्ग को लडिय़ों तथा लाइटों से सजाया गया था। सड़क के दोनों और खिलौनों तथा खान-पान की वस्तुओं के स्टाल लगे हुए थे। दोपहर बाद छडिय़ां घुमकर गोगा जाहर वीर मंदिर स्थल पर पहुंची। काफी संख्या में श्रद्धालु भी मेले में उमड़े। लोगों ने पूजा अर्चना कर मेले में खूब खरीददारी की। इस अवसर पर गोगा मेड़ा सेवा समिति द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया। मेले के दौरान किसी प्रकार की कोई घटना न हो इसके लिए सड़क को बंद कर दिया गया। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पूजा स्थल पर बैरिकगेटस लगाकर श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए गए। समिति के प्रधान दयानंद सिंगला ने बताया कि पिछले कई दशकों से पुराना बस अड्डा के निकट गोगा जाहर वीर स्थल पर मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले को लेकर समिति द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। इस अवसर पर उप-प्रधान गुरदीप ठेकेदार व धर्मवीर सैनी, कैशियर रामप्रसाद मित्तल, ओमप्रकाश खुराना, जयभगवान गर्ग, अक्षय कुमार शर्मा, राज सिंधवानी, अनिल सहगल, बलवंत जांगड़ा, सतीश सिंधवानी, रामफल मुंड़े, अर्जुन दास अरोड़ा, रामफल मंगला अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...