जींद : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन डीसी अमित खत्री ने विधिवत रूप से किया। रक्तदान शिविर में युवाओं द्वारा स्वेच्छा से 110 यूनिट रक्तदान किया गया। इस अवसर पर आईटीआई के प्राचार्य अनिल गोयल तथा कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
डीसी अमित खत्री ने इस अवसर पर कहा कि रक्तदाता समाज के असली हीरो होते हैं, क्योंकि वह रक्तदान कर दूसरों के जीवन को बचाने का काम करते हैं। रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है बल्कि रक्तदान करने से शरीर में नई ताजगी एंव स्फूर्ति आती है। यहीं नहीं अनेक रोगों से भी रक्तदान कर बचा जा सकता है। हर युवा को समय समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। इससे पहले डीसी ने आईटीआई परिसर का दौरा किया। उन्होंने आईटीआई में लगी कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से पूछा कि उन्हें पढ़ाई में किसी प्रकार की कोई दिक्कत तो आड़े नहीं आ रही है। इस पर विद्यार्थियों ने कहा कि उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। फिर भी डीसी ने प्राचार्य अनिल गोयल को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों की पढ़ाई में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। अगर किसी ट्रेड में किसी भी प्रकार की साजो सामान की जरूरत है तो उसे तुरंत मंगवाकर विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाएं। उन्होंने आईटीआई की विभिन्न ट्रैडो के विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई वस्तुओं और सामग्री को देखकर प्राचार्य को निर्देश दिए कि जिला प्रशासन द्वारा निकट भविष्य में एक मेले का आयोजन करवाया जाना है। इस मेले में इन वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाएं।
बॉक्स
डीसी ने विद्यार्थियों को दिया सफलता का मंत्र
इस दौरान विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए डीसी ने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए जुनून के साथ मेहनत करनी बहुत जरूरी होती है। अगर आप कड़ी मेहनत के साथ अपनी कोर्सों को पूरा करते है तो निश्चित रूप से आप रोजगार एंव स्वरोजगार की कोई कमी नहीं रहेगी। सरकार द्वारा भी हुनरमंद युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के लिए अनेक योजनाएं लागू की है। कोर्स पूरा करने के बाद विद्यार्थियों को लागू की गई इन सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठाना चाहिए। इस कार्य में जिला प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों को हर संभव मदद उपलब्ध करवाई जाएगी।
बॉक्स
डीसी ने इन ट्रेडों की कक्षाओं में जाकर की विद्याथियों से बातचीत
उन्होंने आईटीआई में का दौरा करते हुए वहां टर्नर, रफ्रीजरनेटर एवं एसी, मशीनिस्ट, सीएनसी रूम, कटिंग एंड टेलरिंग समेत कई ट्रेडों की कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से खुलकर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने आईटीआई परिसर तथा क्लास रूमों में साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण भी किया। उन्होंने आईटीआई परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था की प्रशंसा भी की। इस दौरान उनके साथ राजेश कुंडू, वीरेंद्र कौशिक, केवल सिंह समेत आईटीआई का अन्य स्टाफ भी साथ रहा।
No comments:
Post a Comment