Thursday, 28 September 2017

अच्छा काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारी होंगे सम्मानित

2 अक्तूबर को होगा जिला स्तरीय समारोह

जींद,  : एडीसी धीरेंद्र खडगटा ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा, अभियान के तहत अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों एवं समाज सेवियों को सम्मानित करने के लिए आगामी 2 अक्तूबर को स्थानीय जिला परिषद परिसर के पार्क में जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसी अमित खत्री करेंगे। 
धीरेंद्र खडगटा ने यह जानकारी एडीसी कार्यालय में आयोजित हुई अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने विभागों के उन कर्मियों की सूची तुरंत तैयार कर कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करंे, जिन्होंने स्वच्छता अभियान के दौरान शानदार कार्य किया हो। उन्होंने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि वे स्वर्ण जयन्ती पुरस्कार विजेता ग्राम पंचायतों की सूची भी भिजवा दें ताकि इन गांवों के सरपंचों को भी समारोह में सम्मानित किया जा सके। जिला में ऐसी 72 ग्राम पंचायतें है, जिन्होंने स्वर्ण जयन्ती स्वच्छता ग्राम पंचायत का दर्जा प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि  सम्मानित होने वाले लोगों एवं कर्मियों की सूची तुरन्त तैयार कर लें। एडीसी ने कहा कि नगरपरिषद के अधिकारी तथा खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी उन लोगों की सूची भी तैयार कर लें, जिन्होंने जिले को खुले में शौच मुक्त की कुप्रथा से मुक्त करवाने में  अहम भूमिका निभाई है। इन लोगों को भी सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा।  
बॉक्स
इन ग्राम पंचायतों को किया जाएगा सम्मानित 
जींद खंड की ग्राम पंचायतों में श्रीरागखेड़ा, किशनपुरा, भैरोखेड़ा, बिरौली, रामराय खेड़ा, घिमाना, जीतगढ़, कैरखेड़ी, अहिरका, अमरहेड़ी, खुंगा, लखमीर वाला, जुलाना खंड के देशखेड़ा, अनूपगढ़, गोसाई खेड़ा, राजगढ़, अकालगढ़, कमाच खेड़ा, खेड़ा बक्ता, ब्राह्मणवास, शादीपुरा, फतेहगढ़, सिरसा खेड़ी, बूढ़ा खेड़ा लाठर, अलेवा खंड की ग्राम पंचायतों में दिल्लूवाला, दुड़ाना, कटवाल, खेड़ी बूल्ला, हसनपुर, चांदपुर, गोहिया, खांडा, शामदो, रायचंद वाला, कुचराना खुर्द, कुचराना कलां, संडील, पेगां, पिल्लूखेड़ा खंड की ग्राम पंचायतों में रजाना खुर्द, खरकगादिया, आलणजोगी खेड़ा, पिल्लूखेड़ा, हाडवा, बनिया खेड़ा, खरक गागर, जामनी, ढाठरथ, सफीदों खंड की ग्राम पंचायतों में छाप्पर, बड़ौद, जयपुर, बसीनी, करसिंधू, हरिगढ़, खातला, पाजू खुर्द, ऐंचरा खुर्द, रामपुरा, धर्मगढ़, अफताबगढ़, नया सिवानामाल, सिंघपुरा, नरवाना खंड की ग्राम पंचायतों में रसीदां, पीपलथा, रेवर, गुरथली, ढिंढोली, सुलेहड़ा, कोयल, ढाबी टेकसिंह, उचाना खंड की ग्राम पंचायतों में सफा खेड़ी, खरक बूरा, सेढ़ा माजरा, घसो खुर्द, रोज खेड़ा, डूमरखां कलां, उचाना खुर्द, झील, डोहाना खेड़ा, घोघडिय़ां शामिल हैं। 
बॉक्स 
15 तक मिशन अंत्योदय ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित
उन्होंने कहा कि आगामी एक अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक मिशन अंत्योदय ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। इस स्वच्छता अभियान के दौरान गांव में प्रभात फेरियां, ग्राम सभाओं का आयोजन, कृषि सभाओं के आयोजन समेत स्वच्छता से संबंधित अनेक प्रकार की गतिविधियों का आयोजन होगा। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि वह आगामी 8 तथा 9 अक्तूबर को इस अभियान के तहत उद्यान विभाग के साथ मिलकर कृषि सभाओं का आयोजन करे। उन्होंने यह भी कहा कि 2 अक्तूबर को गांव में ग्राम सभाओं का आयोजन करवाना भी सुनिश्चित करे। उन्होंने जिला विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह 28 से 30 सितम्बर तक ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाए। इन 3 दिनों में लोगों को स्वच्छता के महत्व बारे जानकारी देने के लिए गांव में होर्र्डिंग्ज, बैनर और अन्य प्रचार जागरूकता सामग्री भी चस्पा करवाए और लोगों को स्वच्छता बारे जागरूक करने के लिए अन्य गतिविधियों का भी आयोजन करे। एडीसी ने कहा कि आगामी एक अक्तूबर को जिला के (आईकोनिक) एतिहासिक, धार्मिक प्रसिद्व स्थलों व अन्य स्थलों की साफ-सफाई को लेकर एक अन्य अभियान चलाया जाएगा। इस दिन जिन-जिन स्थलों की साफ-सफाई की जानी है, उनकी सूची भी तैयार कर भिजवाना सुनिश्चित करे। बैठक में जींद के एसडीएम अश्विनी मलिक, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मंदीप कुमार समेत सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...