Saturday, 2 September 2017

गुरुकुल देते है स्वार्गींण विकास की शिक्षा : डीसी अमित


डीसी ने किया कन्या गुरुकुल गैंडाखेड़ा का निरीक्षण
लक्ष्य प्राप्ति के लिए करें कड़ी मेहनत
जींद
डीसी अमित खत्री ने उचाना खंड में शिक्षा रूपी सुरभि बिखेर रहे कन्या गुरुकुल गैंडाखेड़ा का निरीक्षण किया। उन्होंने गुरुकुल में साफ-सफाई तथा छात्राओं में अनुशासन देख कर कहा कि गुरुकुल शिक्षा पद्धति में बच्चे के स्र्वांगीण विकास के लिए ज्ञान दिया जाता है। इसलिए गुरुकुल से शिक्षा प्राप्त करने वाले युवक व युवती की पहचान स्वत: ही हो जाती है। अल्पायु में जो संस्कार बन जाते हैं, वे जीवन पर्यन्त उसके जीवन का अभिन्य अंग बन जाते हैं।
यह बात डीसी अमित खत्री ने कन्या गुरुकुल गैंडाखेड़ा का निरीक्षण करने के उपरांत गुरुकुल परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। डीसी ने कहा कि गुरुकुल शिक्षा पद्धति में बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी पैदा किए जाते हैं। वेद पुराण भी वैदिक शिक्षा पद्धति का ही परिणाम है। यह शिक्षा पद्धति शांति पूर्ण माहौल में ज्ञानार्जन करने की प्रेरणा देती है। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि वे बच्चों में नैतिक मूल्यों का सृजन करें ताकि वे आगे चलकर समाज के जिम्मेवार नागरिक बन सकें। डीसी ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं की अनुशासन व्यवस्था से काफी प्रभावित हुए और कहा कि जब एक सामान्य सी बैठक में बेटियां इतना अनुशासन दिखा रही हैं, तो विद्यार्जन व गुरुकुल की अन्य गतिविधियों में भी यही अनुशासन निश्चित रूप से झलकता होगा। डीसी ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपनी जिंदगी में लक्ष्य निर्धारित कर विद्याध्यन करें और लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करें, तभी सफलता मिलेगी। सिर्फ कुछ बनने के सपने संजोने से काम नहीं चलता, लक्ष्य प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत के सिवाय कोई शॉर्टकट नहीं है। उन्होंने कहा कि एक बेटी पढ़ाने से दो परिवारों का भला होता है।
प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया
कार्यक्रम में डीसी अमित ने गुरुकुल की उन प्रतिभावान छात्राओं को सम्मानित किया, जिन्होंने बोर्ड की परीक्षाओं में अव्वल स्थान प्राप्त कर गुरुकुल का नाम रोशन किया। उन्होंने खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य गतिविधियों में अव्वल रही छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
गुरुकुल में जिम का सामान करवाया जाए उपलब्ध
इस मौके पर गुरुकुल के उप प्रधान हवा सिंह खटकड़, मास्टर धूप सिंह ने जिला प्रशासन द्वारा लड़कियों के लिए जिम का सामान उपलब्ध करवाए जाने की बात कही। इसके अलावा सौर ऊर्जा उपकरण लगवाने, छात्रावास में एसी की व्यवस्था करवाने की मांग भी डीसी के सम्मुख रखी। इन पर डीसी ने सहानुभूति पूर्वक विचार करने का विश्वास दिलाया।
योग की महत्ता को दर्शाते कार्यक्रम प्रस्तुत किए
कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा योग की महत्ता को दर्शाने वाला नृत्य प्रस्तुत किया। इसी प्रकार छात्राओं ने महानपुरूषों के जीवन चरित पर आधारित व्याख्यान व गुरुकुल की काजल व निशु छात्रा ने श्लोकों उच्चारण किया। कार्यक्रम में संस्था के पूर्व उप प्रधान रणबीर सिंह, इंद्र सिंह, बलराज, गुुरुकुल की प्राचार्या बंतो देवी, सतबीर सुदैकण, सुंदरपाल काकड़ौद, सेठ रामनिवास, राजेश जैन, डा. ज्ञानवती, वेदपाल, राजपाल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...