Tuesday, 12 September 2017

अध्यापिका के तबादले पर बिफरे छात्र व ग्रामीण

 
स्कूल पर ताला जड़कर जताया रोष, की नारेबाजी
स्कूल प्राचार्य ने समझा बुझाकर किया छात्रों व ग्रामीणों को शांत

जींद

गांव मोहम्मद खेड़ा राजकीय स्कूल से अध्यापिका के तबादले से गुस्साए ग्रामीणों तथा छात्रों ने सोमवार सुबह स्कूल पर ताला जड़ दिया और जमकर नारेबाजी की। छात्रों तथा ग्रामीणों का कहना था कि अध्यापिका काफी मेहनती तथा मिलनसार थी। जिसके चलते स्कूल का अच्छा परीक्षा परिणाम आता रहा है। लगभग दो घंटे की जहदोजहद के बाद स्कूल प्राचार्य ने छात्रों तथा ग्रामीणों को समझा बुझाकर ताला खुलवाया। ग्रामीणों तथा छात्रों ने साफ कहा कि अध्यापिका को वापस स्कूल में लाने के लिए वे जिला शिक्षा अधिकारी से मिलेंगे। गांव मोहम्मदखेड़ा राजकीय स्कूल के छात्र तथा ग्रामीण सोमवार सुबह उस समय बिफर गए, जब उन्हें पता चला कि अंग्रेजी तथा सामाजिक विज्ञान को पढ़ाने वाली अध्यापिका अंगूरी का तबादला गांव बराह खुर्द राजकीय स्कूल में हो गया। छात्र-छात्राएं तथा ग्रामीण स्कूल में पहुंच गए और गेट पर ताला जड़ दिया। इस दौरान ग्रामीणों तथा छात्रों ने स्कूल स्टाफ को अंदर नहीं जाने दिया गया। ग्रामीणों तथा छात्रों ने मांग की कि अध्यापिका अंगूरी को वापस स्कूल में तैनात किया जाए। स्कूल प्राचार्य राजबीर सिंह ने ग्रामीणों तथा छात्रों को समझा बुझाकर ताला खुलवाया। 

ग्रामीण रामेश्वर ने बताया कि अध्यापिका अंगूरी काफी लम्बे समय से स्कूल में तैनात रही है। अध्यापिका बहुत ही मेहनती तथा मिलनसार रही है। परीक्षा परिणाम भी हमेशा अच्छा आता रहा है। इसके अलावा जरूरतमंदों की सेवा के लिए अध्यापिका हमेशा आगे रहती थी। जिसके चलते स्कूल में छात्रों की संख्या भी बढ़ी है। 
छात्रा प्राची, आशू ने बताया कि अध्यापिका अंगूरी सभी छात्र-छात्राओं की अजीज रही है। न केवल पढ़ाई पर पूरा जोर देती थी बल्कि घरेलू स्तर की समस्याओं का समाधान भी करवाने में सहयोग करती थी। जो छात्र-छात्राएं बीच में पढ़ाई को छोड़ गई थी उन्हें वापस स्कूल में दाखिला करवाया और उनकी हरसंभव सहायता की। स्कूल प्राचार्य राजबीर सिंह ने बताया कि अध्यापिका का तबादला रूटीन में हुआ है। उनकी जगह पर दूसरे अध्यापक ने ज्वायन भी कर लिया है। लम्बे समय तब स्कूल में सेवा देने के कारण अध्यापिका अपने व्यवहार तथा पढ़ाने के तरीके से सभी की अजीज बनी हुई थी। ग्रामीणों तथा छात्र छात्राओं को समझा बुझाकर ताला खुलवा दिया गया। 

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...