Saturday, 23 September 2017

अध्यापक वर्ग को दी व्यवहार कुशलता की जानकारी

इंडस स्कूल में लैंगिक समानता एवं संवेदना विषय पर कार्यशाला आयोजित

जींद 
इंडस पब्लिक स्कूल में सीबीएसई  की तरफ से लैंगिक समानता एवं संवेदना विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीबीएसई की तरफ से मुख्य प्रशिक्षक के रूप में प्रवीन कुमार पटपटिया एवं सह प्रशिक्षिका बानी गोदारा विशेष रूप से मौजूद रही। इंडस निदेशक सुभाष श्योराण, उपनिदेशिका रचना श्योराण, स्कूल प्राचार्या अरूणा, उप प्राचार्य प्रवीन कुमार, मुख्याध्यापिका गुरमीत कौर, प्रवीन परूथी, पिल्लूखेड़ा स्कूल प्राचार्य पवन गुप्ता, मिर्चपुर स्कूल प्राचार्य नीलम राठी एवं जीन्द, पानीपत, करनाल, भिवानी, महम, पिल्लूखेड़ा, मिर्चपुर, हिसार, कैथल, रोहतक और होशियारपुर (पंजाब) आदि के प्राध्यापक उपस्थित थे। मुख्य प्रशिक्षक प्रवीन कुमार पटपटिया ने समाज में उभरती हुई विभिन्न लैंगिक समस्याओं से प्राध्यापक वर्ग को अवगत कराया, जिनमें लैंगिक समानता, तटस्थता, भेदभाव, अंतर, असमानता, संबंध, भूमिकाएं, पूर्वाग्रह, जागरूकता, भावनात्मकता, पुरूष प्रधानता, स्त्रीवाद, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक तानाबाना इत्यादि विषयों पर विस्तृत चर्चा की। इनके अतिरिक्त व्यक्तिगत एवं समूह गतिविधियां करवाई गई। इन गतिविधियों में विद्यालय दृष्टिकोण, उद्देश्य, प्रबंधन, संरचना और उपयोगिता, स्कूल प्रशासन, पाठ्यक्रम, पाठ्य सामग्री, बाल मनोविज्ञान, सहगामी और अतिरिक्त सहगामी क्रियाएं, विद्यालय पौषाक, यातायात, सहायक गतिविधियां, लिंग आधारित हिंसा, लैंगिक संवेदनशील पाठ योजना, कक्षा में भाषा प्रयोग, लैंगिक संवेदना विधि, लैंगिक संवेदनशील कक्षा, कक्षा को लैंगिक संवेदनशील बनाने के लिए क्या करें और क्या न करें, कक्षा कार्य शीलता विचार, लैंगिक संवेदनशील कार्य प्रणाली, लैंगिक संवेदनशीलता को शिक्षण में एकीकृत करने की रणनीति, अध्यापक लड़कियों को कक्षा में कैसे नियंत्रित रखें तथा अध्यापिका लड़कों को कक्षा में कैसे नियंत्रित रखें आदि विषयों पर विचार विमर्श किया गया। स्कूल प्राचार्या अरूणा शर्मा ने आए हुए प्रशिक्षकगण का स्वागत एवं धन्यवाद किया और कहा कि इस तरह की गतिविधियों द्वारा अध्यापक  वर्ग में जागृति लाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों की की समय-समय पर आवश्यकता होती है। इंडस स्कूल में समय-समय पर इस प्रकार की गतिविधियों एवं कार्यशालाओं का आयोजन करवाया जाता है। 




No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...