छात्राओं ने कविता, पाठ, नृत्य, गायन में बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा
मोनो एक्टिंग में बीए फाईनल वर्ष की काजल रही प्रथम
जींदसनातन धर्म महिला महाविधालय नरवाना में प्राचार्या डा. पूनम शर्मा की अध्यक्षता में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नृत्य, गीत, मोनो एक्टिंग, कविता-पाठ, भाषण, मिमिक्री, पेटिंग इत्यादि प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गई। इन प्रतिस्पर्धाओं में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया व इनका उत्साह देखते ही बना। प्राचार्या डा. पूनम शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए सबसे पहले शिक्षक दिवस की सबको बधाई दी। प्राचार्या ने कहा कि प्रतिभा सबमें होती है, जरुरत सिर्फ उसे निखारने की होती है। यह महाविधालय आपको समय-समय पर पंच प्रदान करता है। आप निसंकोच अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करें। मंच संचालन कांता जागलान व मनीषा वर्मा ने किया। निर्णायक मंडल के सदस्यों की भूमिका डा. अंजना लोहान, रेखा कोहली, डा. नयनदीप ने निभाई। छात्राओं ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। छात्राओं ने डांस, संगीत, साहित्य, अभिनय, चित्रकारी इत्यादि के माध्यम से समां बांध दिया। दर्शक छात्राएं भी गीत की धुनों पर खूब थिरकी। इस अवसर पर पूर्व में करवाई गई पेटिंग प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं के साथ-साथ प्रतियोगिता खोज कार्यक्रम में अग्रणी रहने वाली छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।
ये रहे परिणाम
प्रिटिंग प्रतियोगिता में गुडिय़ा बीए प्रथम, अनु बीए द्वितीय, महक तृतीय स्थान पर रही। स्पीच में रवीना बीएसी प्रथम, गीता बीकॉम द्वितीय व पूजा बीए तृतीय स्थान पर रही। गायन में अंजली बीकॉम प्रथम, लवली बीए द्वितीय व पूनम बीए तृतीय स्थान पर रही। कविता में अंशुल प्रथम व कर्मजीत बीकॉम दूसरे स्थान पर रही। नृत्य में ज्योति बीए फाईनल व अनु बीए द्वितीय वर्ष प्रथम, मोनिका बीए द्वितीय वर्ष व कविता द्वितीय वर्ष द्वितीय व सर्बजीत व सौगंध बीकॉम प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मोनो एक्टिंग में बीए फाईनल वर्ष की काजल प्रथम रही।
No comments:
Post a Comment