कूड़ा बीनने वाले बच्चों ने मंच पर प्रस्तुति देकर मनवाया प्रतिभा का लोहा
जींद में विवेकानंद फांउडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में देश-विदेश में मशहूर सूफी गायक हंसराज हंस की गायकी यहां मौजूद लोगो को फीकी लगने लगी जब इस स्टेज पर उन बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी जो वर्ग समाज से वंचित है। इन बच्चों ने देश भक्ति के गीतो पर अपनी
प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। आम तौर पर कभी इस प्रकार के बड़े कार्यक्रमों में इस वर्ग के बच्चो को अपनी प्रतिभा दिखाने को मौका नही मिलता। स वत यह इस प्रकार का पहला कार्यक्रम रहा जिसमें देश-विदेश में मशहूर सूफी गायक हंसराज हंस, सीएम मनोहर लाल के नीजि सचिव राजेश गोयल, अंबाला के विधायक असीम गोयल जैसे लोग मोजूद रहे हो। इस प्रस्तुति पर ना केवल
हंसराज हंस ने बल्कि कार्यकम में मौजूद हर व्यक्ति ने इनकी जमकर प्रशंसा की।
रविवार को जींद के प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी महिला कालेज में विवेकानंद फांउडेशन द्वारा विश्व गुरू की ओर बढ़ता भारत विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में सूफी गायक हंसराज हंस ने अपनी गायकी से शमां बांधा। कार्यक्र ममें उस समय हंसराज हंस की गायकी भी फीकी लगने लगी जब समाज से वंचित टपरीवास कलोनी के कूड़ा बीनने वाले बच्चों ने मंच पर अपनी प्रस्तुति दी। टपरीवास कालोनी के बच्चों द्वारा दुश्मन के छक्के छुड़ां दे हम इंडिया वाले,हार से जीत छीन ले हम इंडिया वाले-गीत के माध्यम से दुनिया में भारत की बढ़ी ताकत के बारे में लोगों को बताया। कार्यक्रम में इन बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर साबित कर दिया कि प्रतिभा किसी की मोहताज नही है।
बॉक्स-
टपरीवास कलोनी के कूड़ा बीनने वाले बच्चों की प्रस्तुति पर सूफी गायक हंसराज हंस ने कहा कि ये बच्चे जिस वर्ग से है वह समाज से वंचित वर्ग से है और बहुत गरीब भले ही हो मगर कला के मामले में ये आज सबसे अमीर निकले। हंसराज हंस ने कहा कि इस प्रकार के बच्चों को अगर ट्रेनिंग मिले तो इनमें से विश्व स्तर के जिमनास्ट, यूजिसियन व नृतक बन सकते है। आज जिस प्रकार से विवेकानंद फांउडेशन ने उनकी तैयारियां करवाकर स्टेज लाने का काम किया है वह तारिफ के काबिल है।
No comments:
Post a Comment