तीन धार्मिक स्थलों के विकास के लिए केडीबी द्वारा जारी की राशि
लगभग पांच करोड़ रुपये किए जाएंगे खर्च
जींद
जिला के तीन धार्मिक तीर्थ स्थलों को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इन तीर्थ स्थलों के विकास के लिए कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड द्वारा लगभग पांच करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी गई है। तीर्थ स्थलों पर केडीबी द्वारा श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के लिए तमाम प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।
ये तीर्थ होंगे विकसित
गांव पौंकर खेड़ी स्थित पुष्कर तीर्थ, गांव रामराये स्थित रामहृदय तीर्थ तथा गांव आसन के अश्वनी कुमार तीर्थ के विकास के लिए यह राशि जारी की गई है। इस राशि से तीनों तीर्थ स्थलों के विकास के लिए अनेक कार्य करवाए जांएगे। भवन एवं सड़क निर्माण विभाग को इन तीर्थ स्थलों पर विकास कार्य करवाने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। आगामी छह तथा नौ माह के बीच निर्माण कार्य को पूरा करवाने का निर्णय लिया गया है। ताकि श्रद्धालुओं को तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके। किस विकास कार्य पर कितनी धनराशि खर्च होगी, इसके कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड द्वारा अलग-अलग धनराशि का प्रावधान किया गया है ताकि प्रत्येक कार्य को सहजता से पूरा करवाया जा सके।
अश्वनी कुमार तीर्थ को विकसित करने के लिए जारी हुए सवा करोड
इस धार्मिक तीर्थ स्थल के विकास के लिए कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड द्वारा लगभग एक करोड़ 25 लाख रुपये की राशि जारी की गई है। इस राशि से तीर्थ स्थल के घाटों का जीर्णोंद्धार होगा। घाटों पर लाल पत्थर लगाया जाएगा, जिस पर दो लाख 25 हजार रुपये की राशि खर्च करने का प्रावधान किया गया है। तीर्थ की सीढिय़ों पर भी 51 हजार रुपये की राशि से लाल पत्थर लगेगा। बुर्जियों की मुरम्मत होगी, मंदिर के भीतरी तथा बाहरी तरफ पेवर ब्लाक ईंटे बिछाई जाएंगी। महिला तथा पुरूषों के लिए अलग- अलग घाटों का निर्माण होगा। तीर्थ पर लाइटों का प्रबंध किया जाएगा। घाटों के चारों ओर रैलिंग की जाएगी। तीर्थ से लेकर राजकीय विद्यालय तक परिक्रमा पथ बनाया जाएगा। तीर्थ को आने वाली मुख्य रोड़ पर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। घाटों में पानी उपलब्ध करवाने के लिए दस लाख रुपये राशि खर्च कर वाटर ई-लेट चैनल बनाया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए दो वाटर कूलर स्थापित किए जाएंगे तथा दो महिमा पथों का निर्माण करवाया जाएगा। इनके अलावा तीर्थ पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई और कार्य भी करवाए जाएंगे। यह सभी कार्य शुरू होने के बाद छह माह में पूरे करवा दिए जाएंगे।
पौंकरी खेड़ी स्थित पुष्कर तीर्थ पर भी होगें अनेक विकास कार्य
पुष्कर तीर्थ के विकास को लेकर कुुरुक्षेत्र विकास बोर्ड द्वारा लगभग दो करोड़ 6० लाख रुपये की राशि जारी की गई है। तीर्थ स्थल के विकास को लेकर यहां लगभग तीस लाख रुपये की राशि से बहुउद्देशीय यात्री हाल, पुरूष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय बनाए जाएंगे। तालाब के चारों ओर 352 मीटर लम्बाई की चार दीवारी बनवाई जाएगी। वर्तमान महिला घाट का जीर्णोंद्धार किया जाएगा, पार्किंग स्थल विकसित किए जाएंगे। स्ट्रीट लाइटें लगवाई जाएंगी। पौधों के लिए ट्री-गार्ड की व्यवस्था की जाएगी। दो महिमा घाट बनवाए जाएंगे। दो वाटर कूलर स्थापित करवाए जाएंगे। पुरूष घाट का जीर्णोद्धार समेत अनेक विकास कार्य करवाए जाएंगे। इनके अलावा भी तीर्थ स्थल पर श्रद्धालुओं की सुविधा अनुरूप कई विकास कार्य करवाये जाएंगे।
राम हृद्य तीर्थ को भी किया जाएगा विकसित
गांव रामराये स्थित राम हृद्य तीर्थ को विकसित करने के लिए कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड द्वारा लगभग एक करोड़ 64 लाख रुपये की राशि जारी की गई है। इस राशि से तीर्थ स्थल को विकसित करने के लिए अनेक विकास कार्य करवाए जाएंगे। तीर्थ स्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं को तमाम प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए यहां तीर्थ परिक्रमा, वाहनों के लिए पार्किंग स्थल, दो सार्वजनिक शौचालय, तीन स्नान घाट, रोपित होने वाले वृक्षों के लिए ट्री-गार्ड की व्यवस्था, घाटों की मुरम्मत, घाटों के रिटर्निंग वार्ड, बिजली की समुचित व्यवस्था, तीर्थ स्थल को सफेदी करना, स्ट्रीट लाइटें, घाटों पर चेन की व्यवस्था, चार महिला घाट के निर्माण समेत कई विकास कार्य करवाये जाएंगे। काम शुरू होने के बाद ये सभी विकास कार्य नौ माह में पूरा करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
डीसी अमित खत्री ने बताया कि कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड द्वारा तीनों तीर्थ स्थलों के लिए लगभग पांच करोड रुपये की राशि जारी की गई है। तीर्थ स्थलों पर श्रद्धालुओं तथा पर्यटकों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। तीनों तीर्थ स्थलों के विकास का कार्य जल्द शुरु कर दिया जाएगा और उसे नौ माह के अंदर पूरा कर लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment