Saturday, 23 September 2017

एनएसएस का उद्देश्य सेवा की भावना को बलवती करना : डा. सुमिता

स्वयंसेविकाओं ने महिला महाविद्यालय में चलाया सफाई अभियान

जींद

राजकीय महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या राजेश्वरी कौशिक ने की। कार्यक्रम के प्रथम चरण में डा. संदीप शर्मा व डा. सुमिता आशरी के नेतृत्व में स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय में सफाई अभियान चलाया गया। यहां स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए डा. सुमिता आशरी ने कहा कि समाजसेवा मानव जीवन का अभिन्न अंग है। इसके बिना मानव जीवन का उद्देश्य सार्थक नहीं हो सकता है। युवा शक्ति अपार ऊर्जा का स्त्रोत होती है तथा इस प्रकार के सेवा योजना के शिविरों के माध्यम से हमारी ऊर्जा शक्ति का राष्ट्र की उन्नति में अहम योगदान होता है। उन्होंने कहा कि एनएसएस शिविर लगाने का उद्ïदेश्य की एकता की भावना का बलवती करना है। छात्र शिविर में मिलजुल कर कार्य करते हैं। एक छात्र से न होने वाला कार्य जब दो छात्र मिलकर करते हैं तो उनमें एकता की भावना का विकास होता है। उन्होंने कहा कि आज समाज में दहेज व भू्रणहत्या जैसी अनेकों बुराइयां फैली हुई हैं तथा ये बुराइयां समाज के लिए बहुत बड़ी समस्या हैं। इन बुराइयों से केवल कानूनों के आधार पर नहीं अपितु समाज की हर बिरादरी के लोगों की आपसी सूझबूझ व प्रयासों के द्वारा ही काबू पाया जा सकता है।  इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। 


No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...