रावण परिवार के पुतलों की आंखों में दिखेगा गुस्सा
अर्जुन स्टेडियम और रेलवे जंक्शन स्कूल में फूंके जाएंगे रावण परिवार के पुतले
जींद : जींद में 30 सितम्बर को अर्जुन स्टेडियम में होने वाले दशहरा समारोह में रावण का पुतला 45 फुट का होगा। श्री सनातन धर्म आदर्श रामलीला क्लब (किला) की ओर से दशहरा पर्व पर इस बार रावण, मेघनाद और कुंभकरण की आंखें गुस्से से पूरी तरह लाल दिखाई देंगी। यह पुतले लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते दिखाई देंगे। रावण, मेघनाद और कुंभकरण का पुतला बना रहे कारीगर कैथल निवासी ज्ञासुदीन अपनी विशेष कारीगरी के द्वारा आंखों को गुस्से से लाल दिखाए गए हैं।
रावण का पुतला 45 फुट, कुंभकरण का पुतला 40 फुट, मेघनाद का पुतला 40 फुट के बनाए गए हैं। पुतले दशहरा पर्व के लिए रावण, मेघनाद और कुंभकरण का पुतला तैयार कर रहे कारीगर ज्ञासुदीन ने बताया कि इस बार 40 से 45 फुट के पुतले बनाए गए हैं। इनमें विशेष रूप की आतिशबाजी लगाई जाएगी। तीनों पुतलों की आंखें गुस्से से पूरी तरह लाल दिखाई देंगी। उन्होंने बताया कि 4 सदस्यीय टीम पिछले 15 दिन से पुतले बनाने की तैयारियों में लगी हुई थी। वीरवार को पुतलों को अंतिम रूप दे दिया गया है। शुक्रवार रात को तीनों पुतलों को तैयार कर अर्जुन स्टेडियम में खड़ा कर दिया जाएगा। उधर श्री सनातन धर्म आदर्श रामलीला क्लब (किला) ने भी दशहरा पर्व की तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। दशहरा पर्व पर विशेष शोभायात्रा यात्रा निकाली जाएगी। झांझ गेट स्थित श्री सनतान धर्म मंदिर से शुरू होने वाली शोभा यात्रा अर्जुन स्टेडियम में संपन्न होगी, जहां रावण, कुंभकरण व मेघनाद के युद्ध के साथ उनका दहन किया जाएगा।
बॉक्स
क्या कहते हैं रामलीला क्लब (किला) के प्रधान
श्री सनातन धर्म आर्दश रामलीला क्लब (किला) के संरक्षक संतलाल चुघ ने बताया कि दशहरा पर्व की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शोभा यात्रा के लिए भी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा के समापन के बाद अर्जुन स्टेडियम में रावण, कुंभकरण व मेघनाद का दहन किया जाएगा।
बॉक्स
रेलवे जंक्शन स्कूल में भी होगा पुतले का दहन
शिव शक्ति रामलीला क्लब द्वारा रेलवे जंक्शन स्कूल ग्राउंड में रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। क्लब के सदस्य पुतले को रोहतक से लेकर आएंगे। क्लब के सचिव रवि चोपड़ा ने बताया कि रोहतक से 45 फुट का पुतला लाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment