विकास कार्यों में कोताहि नहीं होगी बर्दाश्त : सांसद रमेश
रेलवे की जमीन पर बनाए जाएंगे पार्क
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक को संबोधित किया
जींदसोनीपत लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि अधिकारी विकास कार्यों को जल्दी-जल्दी पूरा करवाना सुनिश्चित करें, जहां कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है तो तुरंत सूचित करें ताकि समस्या का समाधान कर विकास परियोजना को निर्धारित समय अवधि से पहले ही पूरा करवाया जा सके।
सांसद रमेश कौशिक बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बैठक में केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं की एक-एक कर समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक अविलम्ब पहुंचाना सुनिश्चित करे। उन्होंने जिला में चल रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा की। सांसद ने कहा कि जीन्द में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू करवाया जाएगा। इसको लेकर मुख्यमंत्री मनोहरलाल से बातचीत हो चुकी है।
जींद में दो रेलवे ओवरब्रिज बनाए जाएंगे
जींद में दो रेलवे ओवरब्रिज, दो रेलवे अंडरपास, सफीदों तथा जुलाना में एक-एक रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण करवाया जाएगा। सोनीपत में चार रेलवे ओवरब्रिज बन चुके हैं तथा चार रेलवे ओवरब्रिज और बनाए जाएंगे। जुलाना में रैस्ट हाउस, पार्क, ऑडिटोरियम बनाने का काम भी जल्द शुरू करवाया जाएगा। उन्होंने विकास परियोजनाओं से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कामों को निर्धारित समयअवधि में पूरा करवाना सुनिश्चित करें, विकास परियोजनाओं को पूरा करवाने में अगर किसी भी लेवल पर कोई दिक्कत आ रही है तो तुरंत मुझे सुचित करें ताकि इसका समाधान कर कामों को पूरा करवाया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को यह भी कहा कि वे कागजी कार्यवाही पूरी करने में अधिक समय न लगाएं। क्योंकि कागजी कार्यवाही पूरी करने में अधिक समय लगने से विकास परियोजनाओं को पूरा करवाने में अड़चने पैदा हो जाती है। उन्होंने कहा कि गांवों से गंदे पानी की निकासी करना एक बहुत बड़ी समस्या बनकर उभर रही है। इस समस्या के समाधान के लिए अधिकारी गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था करने के लिए मनरेगा योजना के तहत कार्य योजनाएं तैयार करे। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत असिमित राशि से कोई भी बड़ी परियोजना पूरी करवाई जा सकती है। लोगों को पर्याप्त स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकताओं में शुमार है। संबंधित अधिकारियों ने सांसद को बताया कि जिला में इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए फिलहाल 22 गांवों में विकास परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है। इन विकास परियोजनाओं पर लगभग तीस करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इनमें से कई विकास परियोजनाएं पूरी भी हो चुकी हैं। जिन पर 16 करोड़ 91 लाख रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है। बाकी विकास परियोजनाओं को आगामी 31 दिसंबर तक पूरा करवा लिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इन कामों के अलावा जलापूर्ति को लेकर जिला के कई गांवों में बूस्टिंग स्टेशनों, जलघरों का निर्माण, जलघरों का विस्तारीकरण समेत अनेक कार्य करवाये जा रहे है।
रेलवे की जमीन पर बनाए जाएंगे पार्क
सांसद ने कहा कि रेलवे विभाग की खाली पड़ी जमीनों पर पार्क बनाए जाएंगे। जीन्द शहर में चार साइटों का चयन किया जा चुका है। जुलाना तथा सफीदों में पार्क के लिए एक-एक स्थल का चयन किया गया है। इसके अलावा नरवाना, उचाना तथा सफीदों में भी स्थलों का चयन करवाया जा रहा है। इन स्थलों पर पार्क विकसित होने से एक तरफ जहां खाली पड़ी जमीन सदुपयोग होगा। वहीं दूसरी और शहर को खुले में शौचमुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान को भी गति प्रदान होगी। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि वे निर्धारित समय अवधि में शहरी क्षेत्र को खुले में शौच की प्रथा से मुक्त करना सुनिश्चित करे। सांसद ने कहा कि दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत जींद जिला के लिए 26 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस योजना के तहत होने वाले कार्यों को अधिकारी त्वरित आधार पर पूरा करवाये ताकि लोगों को पर्याप्त बिजली निर्बाद तरीके से उपलब्ध करवाई जा सके।
लिंक मार्ग निर्माण कार्य में तेजी लाएं अधिकारी
सांसद ने भवन एवं सड़क निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे किनाना से बराड खेड़ा, बुआना से खरैन्टी- करेला, झमौला सड़क के निर्माण कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने ईगराह से बुआना तक बनने वाली सड़क की भी समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि सड़क के निर्माण को लेकर प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय भिजवा दिया गया है। इसके अलावा सांसद ने जिला में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना व अन्य योजनाओं के तहत बनने वाली सड़कों की स्थिति की भी समीक्षा की। अधिकारियों ने सांसद को यह भी बताया कि स्थानीय विश्व विद्यालय से लेकर किला जफरगढ़ तक बनने वाली राजा वाली सड़क के निर्माण के लिए अगले माह टैण्डर आमन्त्रित किये जाएंगे। 21 किलोमीटर लम्बाई की इस सड़क को बनाने के लिए अधिकारी जल्द कागजी कार्यवाही पूरी करे। उन्होंने बताया कि रबी तथा खरीफ फसल 2०16-17 में क्रमश: 4०,137 तथा 46,437 किसानों ने अपनी फसलों का बीमा करवाया गया था।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में नरवाना के विधायक पिरथी नम्बरदार, जींद के विधायक हरिचन्द मिढ़ा, डीसी अमित खत्री, एडीसी धीरेन्द्र खडगटा, जींद के एसडीएम अश्वनी मलिक, नरवाना तथा उचाना की एसडीएम डा. किरण सिंह, सफीदों के एसडीएम वीरेन्द्र सांगवान, जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया सहित सभी विभागाध्यक्ष तथा बीजेपी के प्रदेश सचिव जवाहर सैनी, जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा, कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड के अध्यक्ष ओपी पहल भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment