Friday, 8 September 2017

शॉर्ट फिल्म बना दिया स्वच्छता का संदेश


बच्चों ने स्वच्छता को लेकर बनाई शॉर्ट फिल्म विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया 

 जींद
सीआरएसयू में मास कम्यूनिकेशन विभाग व एनएसएस यूनिट के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छ संकल्प से स्वच्छ सिद्धि विषय पर शॉर्ट मूवी व सुझाव पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय के साथ आमजन ने बढ़चढ़ कर भाग लिया व स्वच्छता को लेकर अपने अपने बेहतर सुझाव व फिल्म के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान बेहतर सुझाव के लिए दो स्तर पर पुरस्कार दिए गए जिसमें 18 वर्ष से कम आयु के प्रतिभागियों में प्रथम पुरस्कार कार्तिक मलिक ने प्राप्त किया वहीं दूसरा पुरस्कार दीपशिखा ने हासिल किया। 18 वर्ष से ज्यादा में प्रथम पुरस्कार विंतू ने प्राप्त किया जबकि दूसरा पुरस्कार वैशाली व तीसरा पुरस्कार निशा रानी ने प्राप्त किया। वहीं शॉर्ट फिल्म मैकिंग में प्रथम पुरस्कार पागल फिल्म ने प्राप्त किया जबकि दूसरा पुरस्कार टपरीवास व तीसरा पुरस्कार रास्ता मालूम है ना ने प्राप्त किया। सीआरएसयू के रजिस्ट्रार डा. राजबीर सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट व ट्राफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि भारत एक स्मृद्ध राष्ट्र है किंतु हमारी मानसिक सोच में कमी है। बाहर के देश साफ  स्वच्छ हैं क्योंकि स्वच्छता वहां के लोगों की मानसिकता में है। राष्ट्रीय सेवा आयोग जन-जन तक पहुंच कर स्वच्छता के प्रति न केवल जागरूकता अपितु स्वयं भी सफाई करते हैं। मीडिया सरकार व जनता के बीच कड़ी का कार्य करता है। स्वच्छता से स्वच्छ वातावरण व स्वच्छ वातावरण से स्वच्छ मन रहता है जिससे कार्य व वातावरण दोनों ही बेहतर होते हैं। हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हमारा विश्वविद्यालय व विद्यार्थी समाज में जा-जा कर न केवल समाज को जागरूक कर रहे हैं अपितु स्वयं भी नागरिक कर्तव्य का पालन कर रहे हैं। एनएसएस के कोर्डिनेटर प्रो. संदीप बेरवाल ने कहा कि साफ -सफाई अपनाने से न केवल व्यक्तित्व निखरता है अपितु समाज प्रगतिशील व स्वच्छता केवल अपने लिए ही नहीं अपितु अपने आस-पास की जिम्मेदारी भी हमारी है। युवा भारत की पहचान है देश की स्वच्छता यह युवा भारत की जिम्मेदारी है। हम सबको अपने कर्तव्य को अच्छे से समझना चाहिए। विश्वविद्यालय के डीन ऑफ कॉलेजिज प्रो. संजय कुमार सिंहा ने कहा कि समाज में जागरूकता फैलाने में मीडिया की अहम भूमिका है। मीडिया के छात्रों को यह समझना होगा कि मीडिया एक मिशन है समाज के विकास के लिए है। इस मौके पर डा. अनुपम भाटिया, डा. भारती बत्तरा, प्रो. जयपाल सिंह, सीमा दहिया, समरजीत आदि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...