जेसीआई जींद जयंती के अंग वितरण समारोह में झूमे दिव्यांग
जींद
जेसीआई जींद जयंति द्वारा रविवार को अंग वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 40 दिव्यांगों को उनके कृत्रिम अंग प्रदान किए गए। इस अवसर पर दिव्यांगों ने अपने-अपने अंग पहनकर डीजे पर खूब धमाल मचाया। कटे हुए हाथों वाले दिव्यांग स्वयं अपने हाथ से लिखकर देख रहे थे और अपने ही हाथों से बिना किसी की मदद के भोजन लेते हुए फूले नहीं समा रहे थे। जेसीआई जींद जयंति के पीआरओ अशोक खर्ब ने बताया कि कटे हुए हाथ-पैर और मूक बंधिर दिव्यांगों का पिछले दिनों लगे कैंप में कृत्रिम अंग तैयार करने के लिए माप लिए गए थे जो रविवार को समारोह में उन्हें प्रदान किए गए। दिव्यांगों का कहना था कि वे अब किसी सहारे के मोहताज नहीं रहे और पूरे स्वाभिमान के साथ समाज के मुखधारा में अपना जीवन बेहतर तरीके से जी सकेंगे। इस समारोह में दिव्यांगों के मनोरंजन के लिए दिव्यांगों के अंकुर स्कूल के बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। वहीं गुरुकुल विद्यापीठ की बच्ची मुस्कान और जिमी डांस एकेडमी की कायना ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश अपने गीत एवं नृत्य के माध्यम से दिया और दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। जेसीज के इंडिया जोन वन के जेडवीपी ने इसे जींद जेसीज जयंति का ऐतिहासिक कदम बताया। समारोह की सफलता में प्रमोद गर्ग, प्रधान अंकुर कंसल, आईवीपी सुंदरलाल, कोषाध्यक्ष राहुल सिंगला, सचिव पवन, प्रकल्प प्रमुख हरकेश गर्ग, प्रवीन मित्तल, नितिन आदि ने भरपूर सहयोग दिया।
No comments:
Post a Comment