मीडिया क्लब जींद ने महामहिम राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
एसडीएम को शहीदी स्मारक में सौंपा ज्ञापन
जींद
मीडिया क्लब जींद ने शनिवार को शहीदी स्मारक में वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के विरोध में रोष जताते हुए सांकेतिक धरना दिया। इसके बाद एसडीएम अश्विनी मलिक को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया तथा मांग की कि हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए तथा इस हत्याकांड की सीबीआई जांच करवाई जाए। धरने को हरियाणा बचाओ संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष कर्मवीर सैनी, कर्मचारी नेता विनोद शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता अमरनाथ पारचा, रिद्धी-सिद्धी क्लब ने भी अपना समर्थन दिया तथा कहा कि वे पत्रकारों की इस लड़ाई में उनके साथ हैं। धरने की अध्यक्षता क
रते हुए मीडिया क्लब, जींद के प्रधान अशोक छाबड़ा ने कहा कि लगातार पत्रकारों पर हो रहे हमले चिंता का विषय हैं। पत्रकार जनता के सामने सच्चाई लाने का काम करते हैं लेकिन असामाजिक तत्वों को यह रास नहीं आ रहा है और वे पत्रकारों को अपना निशाना बना रहे हैं। लोकतंत्र के इस चौथे स्तंभ पर यह हमला किसी भी सूरत में सहन नहीं होगा। उन्होंने पत्रकारों की सुरक्षा तथा गौरी लंकेश के हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। कर्मवीर सैनी ने कहा कि पत्रकारों को डराकर या धमका कर वे सच्चाई लिखना नहीं छोड़ेंगे। पत्रकार समाज का आईना होते हैं, इसलिए इन पर हमले देश पर हमले के समान हैं। इन्हें किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जा सकता। कर्मचारी नेता विनोद शर्मा, रिद्धी-सिद्धी क्लब के मोहित शर्मा एवं सामाजिक कार्यकर्ता अमरनाथ पारचा ने भी पत्रकारों को पूर्ण रुप से सहयोग देने का आश्वासन दिया तथा कहा कि पत्रकार इस प्रकार के हमलों से डरने वाले नहीं हैं। वे सच्चाई के पुतले हैं तथा अपना निर्भिकतापूर्वक कार्य कर रहे हैं और करते रहेंगे। उन्होंने भी सरकार से पत्रकरों की सुरक्षा की मांग की। इस मौके पर पत्रकार विजेंद्र कादियान, सतेंद्र पंडित, दिनेश शर्मा, कुलदीप संधू, दलेर सिंह, नरेश भारद्वाज, दिलबाग अहलावत, धर्मबीर निडाना, सतीश जागलान, कर्मपाल गिल, रमेश सिंगरोहा, राजेश रावल, सुरेंद्र भारद्वाज, जोगेंद्र दूहन, शिव कुमार, सोनू ग्रोवर, सन्नी मघु, अनिल पंघाल, विजेंद्र मराठा, अशोक खर्ब, हिमांशु, राजेश जागलान, जगमेश, राजेश शर्मा, विनोद जोशी, रोहताश भोला, गुरदेव सिंह, नरेंद्र मलिक भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment