Saturday, 2 September 2017

नियमित ब्रुश करें व मुंह के होने वाले रोगों से बचें : डा. ज्योति

नेशनल डी वार्ममिंग-डे को लेकर कंडेला में किया गया आयोजन
जींद
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कंडेला में मुख व दांत स्वास्थ्य संबंधी पखवाड़ा मनाया गया। कार्यक्रम अध्यक्षता वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश भोला ने की। दंत चिकित्सक डा. ज्योति ने बताया कि एक से 15 सितंबर तक मुख व दांत स्वास्थ्य संबंधी पखवाड़ा मनाया जाएगा जिसके तहत सभी स्वास्थ्यकर्मी को निर्देश दिए गए हैं कि गांव में ,स्कूलों व आंगनबाड़ी में जाकर बच्चों व आमजन को जागरूक करेंगें। हम जो भी अपने शरीर को चलाने और ऊर्जा देने के लिए भोजन ग्रहण करते हैं सब मुंह के रास्ते होकर पेट में जाता है और क्योंकि हमारी भोजन संबंधी आदतें अगर बेकार होती हंै तो हमें देर सवेर परेशानी का सामना उठाना पड़ सकता है। क्योंकि स्वास्थय से जुड़ी सारी बीमारीयों की शुरूआत अधिकतर पेट से होती है। इसलिए अपने मुंह की साफ -सफाई भी उतनी ही जरुरी है जितना व्यक्ति का हर रोज नहाना है। डा. ज्योति ने बताया की खाना खाने के बाद अक्सर कुछ पदार्थ दांतों में चिपक जाते हैं। जब हम बु्रश सही तरीके से नहीं करते तो दांत दर्द
सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधि समस्याओं से ग्रस्त हो जाते हैं। इसलिए हमे नियमित ब्रुश करना चाहिए और इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि शाम को खाना खाने के बाद ब्रुश अवश्य किया जाए। डा. भोला ने दातों की देखभाल नहीं करने से हो सकने वाले नुकसानों के बारे में बताते हुए कहा की अगर आप दातों की सही से देखभाल नहीं करते हंै तो आपको मुंह की किसी भी तरह की बीमारी से सामना करना पड़ सकता है। दांतों में और मुंह में होने वाली समस्या के कारण व्यक्ति की खाने की आदतों में गड़बड़ हो जाती है जिस से सही मात्रा में भोजन नहीं ले पाते हंै जिसकी वजह से आपको पोषक तत्वों की कमी का अनुभव होता है और यह आपके लिए परेशानी का कारण बनती हैं। आपके दांत आपके जीवन भर साथ रहे इसके लिए आवश्यक हंै आप नशे से जुड़ी आदतों से दूर रहें और नियमित दातों की देखभाल करें। स्कूल प्रधानाचार्य रामनिवास शर्मा ने कहा कि स्कूल के सभी बच्चों को स्वास्थय विभाग की तरफ  से  उपलब्ध अल्बेंडाजोल की एक गोली खानी सुनिश्चित की जाए ताकि पेट में होने वाले कीड़े व अनिमिया से बचा जा सके। इस मौके पर डा. जितेंद्र, बिजेंद्र सिंह, रोहताश, बीरमती देवी, देवीराम कौशिक मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...