ढोल नगाडों के साथ हुआ गणपति का विसर्जन सुबह आरती करके बांटा गया लड्डू का प्रसाद
जींदरिद्धि-सिद्धि क्लब के तत्वावधान में पुरानी सब्जी मंडी के निकट गणेश महोत्सव का रविवार को धूमधाम से समापन किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने गणपति बाप्पा मोरया, अगले वर्ष तू जल्दी आ के जयघोष करते हुए शहर में शोभा यात्रा निकाली और नरवाना स्थित नहर में भगवान गणपति का विसर्जन किया जहां अनेक लोगों ने गणपति को विदाई दी। गणपति विसर्जन से पूर्व नहर पर महाआरती की गई। इस दौरान पंडाल में श्रद्धालुओं द्वारा रखे गए अपने-अपने गणपति का भी विसर्जन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर जींद के विधायक डा. हरिचंद मिढ़ा ने शिरकत की।
रात को हुआ गणपति जागरण
गणपति महोत्सव के दौरान रात को गणपति जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में दिल्ली से आए सूफी गायक हमसर हैयात अपनी टीम के
साथ भगवान गणपति के भजन सुना श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। गायक हमसर हयात ने कार्यक्रम की शुरूआत जय गणेश, जय गणेश महादेवा से की। इसके बाद दीवाना तेरा आया बाबा तेरी शिरडी में, बंदा गरीब है, इक राधा इक मीरा, दोनों ने ही श्याम को पूजा, मैं बाबा का जोगिया आदि गीत सुना कर श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। जागरण में बीच-बीच में हमसर हैयात ने श्रद्धालुओं की कन्या की महत्ता को लेकर भी जागरूक किया। भेंटों का सिलसिला सुबह तक जारी रहा। बाद में श्रद्धालुओं में लड्डुओं का प्रसाद भी वितरित किया गया।
युवा टीम ने पूरे भक्तिभाव से दिन-रात खड़े हो की सेवा : डा. कृष्ण
रिद्धि-सिद्धि क्लब प्रधान डा. कृष्ण मिढ़ा ने कहा कि क्लब सदस्यों द्वारा
11 दिवसीय श्री गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान गणपति के विभिन्न स्वरूपों की पूजा की। श्रद्धालुओं ने अपने परिवार के लिए सुखद भविष्य के लिए मन्नतें मांगी और प्रतिदिन सुबह तथा रात को महाआरती का आयोजन किया गया। इस दौरान जींद के कलाकारों ने भी भगवान गणेश तथा मां भगवती के भजन सुना श्रद्धालुओं में भक्ति भावना का प्रसार किया। महोत्सव के दौरान पूरे जींद शहर के, समाज के व क्षेत्र के लोगों के सहयोग से गणेश मूर्ति की स्थापना की गई थी। इस दौरान सबसे ज्यादा सुखद अनुभव यह रहा कि आज की नौजवान युवा टीम ने पूरे भक्तिभाव से दिन-रात खड़े रह कर यहां सेवा की।
No comments:
Post a Comment