मुकेश नाइट 2017 का किया आयोजन
गायकों ने अपनी गायकी से सबको झूमने पर किया मजबूर
नरवाना
मुकेश यादगार समिति द्वारा पाश्र्व गायक स्व. मुकेश की याद में मुकेश नाईट 2017 का आयोजन किया गया। जिसका श्रोताओं ने भरपूर लुत्फ उठाया। मुकेश नाइट में भाग लेने वाले गायकों ने श्रोताओं को देर रात्रि तक बांधे रखा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी डा. प्रीतम सिंह कोलेखां और ओएसडी कैप्टन भुपिन्दर सिंह ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रवीण मित्तल दनौदा ने की। मुकेश नाईट के विशेष आकर्षण मुकेश के जाने माने प्रसिद्ध गायक रोशन लाल रिटायर्ड आईएएस, सुमित कुमार एचसीएस व एमएच के प्रोग्राम आवाज पंजाब दी के विजेता डा. सुमन्गल अरोड़ा रहे। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी नरवाना मंडल अध्यक्ष ईश्वर गोयल ,वरिष्ठ नेता रामफल लोट,भारत भूषण ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में हिसार से विनोद ने सुहानी चांदनी राते, गाना गाकर 11 हजा रुपये का प्रथम पुस्कार मुकेश अवार्ड जीता। जगाधरी की सुनीता दुआ ने ये जिंदगी उसी की है गाना गाकर महिला वर्ग में लता अवार्ड 11000 रुपये का प्रथम पुस्कार जीता। नरवाना के सोनू बत्तरा ने राम करे ऐसा हो जाए गाना गाकर द्वितीय इनाम जीता व मुजफ्फरनगर से श्याम कटारिया ने इक हसरत थी कि आंचल गाना गाकर तृतीय इनाम जीता। वहीं जसपाल सिंह ने जीना यहां, मरना यहां गाने के द्वारा लोगों को भावुक कर दिया। हिसार से एचसीएस सुमित कुमार ने सुहाना सफर और ये मौसम हसीन (मधुमती) गाकर खुब वाहों वाही लुटी। मुम्बई के मशहूर बांसुरी वादक मुजतवा हुसैन ने चंदन सा बन्दन और पंख होते तो उड़ जाती रे गानों की बांसरी की धुन से सबको भाव विभोर कर दिया। मंच सचंालन कृष्ण अरोड़ा व ज्योति अरोडा ने जबरदस्त तरीके से किया। मुकेश नाईट में भाग लेने वाले सभी गायकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment