राजीव गांधी महाविद्यालय में आयोजित हुई प्रतिभा खोज प्रतियोगिता
उचाना
राजकीय गांधी महाविद्यालय में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ रामकिशन, बांगर शिक्षा समिति के महासचिव हीरा लाल ने की। मुख्य अतिथि के तौर पर समाज सेवी डॉ. रोहताश मलिक ने हिस्सा लिया। डांस, सांग, हरियाणवीं स्कीट, कविता, भाषण, गु्रप डांस सहित विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई। निर्णायक मंडल में जयपाल, कुलदीप, उदय सिंह को शामिल किया गया। मंच संचालन डॉ. राजबीर ने किया। विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में प्रस्तुति दी। बीए प्रथम वर्ष की छात्रा अंजू ने हरियाणवी गीत तेरे चढैगा रंग कसूता न्यू चंडीगढ़ जावैण लाग्गी पर डांस किया, देशभक्ति गीत जलवा तेरा जलवा अमित, प्रवीण, रीतू, सीमा ने गु्रप डांस करके देशभक्ति का संदेश विद्यार्थियों को दिया। अनपढ़ता, नशा, बेटी बचाओ पर कटाक्ष करने वाली स्कीट विद्यार्थियों ने प्रस्तुत की। सचिन ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर कविता, संदीप ने एकल डांस किया। कार्यक्रम में मौजूद विद्यार्थियों हरियाणवी गीतों पर झूमे।
ये रहे परिणाम
डांस पूजा प्रथम, संंजू द्वितीय, अंजू तृतीय, हरियावी स्कीट ललित एंड गु्रप प्रथम, मनोज एंड गु्रप द्वितीय, माफी एंड गु्रप तृतीय, गायन में संदीप पहले, मनोज दूसरे, दिनेश तीसरे, कविता में सचिन पहले, ललित दूसरे, पवन तीसरे स्थान पर रहे। डॉ. रोहताश मलिक ने कहा कि मंच पर आकर प्रस्तुति देना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। हर किसी के अंदर प्रतिभा होती है लेकिन उसके लिए मंच पर आने के लिए सबसे पहले हौंसला होना चाहिए। कॉलेज स्तर पर होने वाली इस तरह की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से प्रतिभागियों के अंदर आत्मविश्वास पैदा होता है। यूनिवसिर्टी स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में वो अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकते है। मंच पर आने के लिए सबसे पहले खुद के अंदर आत्म विश्वास पैदा करें। इस मौके पर डॉ. राजेश श्योकंद, अलका, हरिओम, उपेश मलिक, राहुल, रूपेंद्र, कुमार अनिल मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment