Thursday, 14 September 2017

जिला को उपलब्ध करवाई जाएगी 1325 बैलेट व 1125 कंट्रोल यूनिट

निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी 
कंट्रोल यूनिट के साथ वीवीपीएटी सिस्टम लगा 
मतदाता के पड़े वोट की वैरिफीकेशन होगी

जींद 

चुनाव आयोग द्वारा मतदान के कार्य में प्रयुक्त होने वाली 1325 बैलेट यूनिट   तथा 1125 कंट्रोल यूनिट उपलब्ध करवाई जाएगीं। इन नई इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन के साथ वोटर वैरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रॉयल सिस्टम (वीवीपीएटी) भी लगा होगा। इस सिस्टम से वोट डालने वाला व्यक्ति यह सुनिश्चित कर सकेगा कि उसका वोट सही पोल हो गया है। इस सिस्टम से इस बात को दर्शाने वाली एक स्लीप निकलेगी जिसे वोट डालने वाले व्यक्ति को उपलब्ध करवा दिया जाएगा। डीसी अमित खत्री लघु सचिवालय के नए भवन में बनाए गए ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण करने उपरांत दी। डीसी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जींद जिला को 1325 बैलेट यूनिट तथा 1125 कंट्रोल यूनिट उपलब्ध करवाई जाएगी। इन यूनिटों को सुरक्षित तरीके से रखने के लिए 248 बॉक्स भी उपलब्ध करवाए जाएंगें। आगामी चुनाव में प्रयुक्त होने वाली इन मशीनों को लघु सचिवालय के नए भवन में रखने के लिए ईवीएम वेयर हाउस स्थापित किया गया है।

एक ही जगह उपलब्ध होंगी सभी सेवाएं 
डीसी ने आज इस वेयर हाऊस का दौरा करते हुए जगह की उपलब्धता व अन्य सुविधाओं की व्यवस्था का मुआयना किया। उन्होंने कहा कि नए भवन में इन इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों को सुरक्षित तरीके से रखा जा सकेगा। उन्होंने इस मौके पर नायब तहसीलदार चुनाव रवि शंकर शर्मा को निर्देश दिए कि वे ईवीएम को रखने सम्बंधी सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को पूरा कर लें ताकि जैसे की ईवीएम प्राप्त होती है उन्हें इस वेयर हाऊस में सुरक्षित व व्यवस्थित तरीके से रखा जा सके। 

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...