Saturday, 23 September 2017

पीजी कॉलेज की सुरक्षा में लगी सेंध



छात्र गुटों के तनाव को देखते हुए हो सकती है बड़ी वारदात
झाडिय़ां तथा उगी घास बनी शरारती तत्वों की शरण स्थली
दीवार के साथ लगा कूडे का ढेर, दीवार फांद फरार होते हैं शरारती तत्व


जींद
राजकीय महाविद्यालय की सुरक्षा में लगी सेंध कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। महाविद्यालय के पिछवाड़े खाली पड़ी जगह में कई-कई फूट ऊंची घास तथा झाडिय़ां उग चुकी हैं। इसके अलावा हाऊसिंग बोर्ड कालोनी की तरफ लगती दीवार के साथ कूड़े का पांच फूट के लगभग ढेर लगाया गया है। घास तथा झाडिय़ां शरारती तथा आवारा तत्वों की शरणस्थली बनी हुई हैं। दीवार के साथ लगा कूड़े का ढेर शरारती तत्वों द्वारा दी गई वारदात के बाद बच निकलने का रास्ता बना हुआ है। बड़ी-बड़ी घास तथा झाडिय़ों के बीच खाली पड़ी शराब की बोतल तथा रेपर भी इस तरफ साफ इशारा कर रहे हैं कि झाडिय़ों तथा घास के बीच मौज मस्ती भी होती है। जिसकी तरफ कॉलेज प्रशासन बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है।
घास तथा झाडिय़ों के बीच चलता हुआ इंसान नहीं देता दिखाई
राजकीय महाविद्यालय के पिछवाड़े खाली पड़े मैदान में घास तथा झाडिय़ां इतनी ऊंची तथा गहरी हो चुकी हैं कि उनके बीच से चलता हुआ इंसान दिखाई नहीं देता। स्टडी ब्लॉक से निकलते ही झाडिय़ों तथा घास का सिलसिला शुरु हो जाता है। झाडिय़ों और घास के बीच काफी संख्या में शराब की खाली बोतलें, रेपर, डिस्पोजल गिलास व अन्य खादय सामग्री के पैकेट पड़े हुए हैं। जिससे साफ है कि शरारती तथा आवारा तत्व झाडिय़ों में छुपकर मौज मस्ती करते हैं।
कूड़े का ढेर लगा, दीवार फांदकर भाग निकलते हैं शरारती तत्व
राजकीय महाविद्यालय के पिछवाड़े हाऊसिंग बोर्ड कालोनी की तरफ सुरक्षा की दृष्टि से दीवार तो बनाई गई है लेकिन दीवार के साथ कूड़े का इतना बड़ा ढेर लगाया हुआ है की शरारती तथा आवारा तत्व दीवार फांदकर आराम से हाऊसिंग बोर्ड कालोनी की तरफ निकल जाते हैं। जिससे यह भी साफ है कि कॉलेज में लगे कूड़े के ढेर और झाडिय़ां, घास की तरफ कॉलेज प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
झगड़ते रहते हैं छात्र गुट, बना रहता है बड़े हादसे का अंदेशा
राजकीय महाविद्यालय में छात्र गुट वार्चस्व को लेकर अक्सर भिड़ते रहते हैं और कई वारदात भी हो चुकी हैं। कॉलेज में छात्र-छात्राओं की अच्छी खासी संख्या है। हालात यहां तक पहुंच चुके हैं कि हर रोज कोई न कोई गुट डंडों तथा बिंडों के साथ राजकीय महाविद्यालय के आसपास मंडराता रहता है। कॉलेज में घुसे शरारती तत्वों का पुलिस पीछा करती है तो पिछवाड़े में लगे कूड़े के ढेर से दीवार फांदकर फरार हो जाते हैं।
कॉलेज स्टाफ नहीं करता टोकाटाकी, जांचने का काम पुलिस का
राजकीय महाविद्यालय में वारदातों को देखते हुए पीसीआर को तैनात किया गया है। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस बल भी गश्त करता रहता है। हैरानी की बात यह है कि शरारती तत्व कॉलेज में घुस जाते हैं। जिन्हें कॉलेज स्टाफ बिल्कुल भी नहीं रोकता। संदेह होने पर कॉलेज परिसर में तैनात पुलिस कर्मी जरूर संदिग्ध युवकों से पूछताछ कर लेती है। शुक्रवार को कुछ ऐसा ही देखने को मिला। भिडऩे को आतूर छात्र गुट कॉलेज में घुस गए, पुलिस को संदेह हुआ तो उन्होंने युवकों को रोकने की कोशिश की। जिस पर युवक झाडिय़ों तथा घास से होते हुए दीवार फांदकर फरार हो गए।
क्या कहती है पीसीआर इंचार्ज
राजकीय महाविद्यालय में पीसीआर चार की इंचार्ज सरोज ने बताया कि वारदात की आशंका के चलते शरारती तत्वों का पीछा किया जाता है तो वे पीछे से दीवार फांदकर फरार हो जाते हैं। इसके अलावा झाडिय़ां तथा घास भी काफी बड़ी है। जिसमे चलता हुआ इंसान भी दिखाई नहीं देता।
राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य आरपी हुड्डा ने बताया कि कालोनी की तरफ से कूड़ा डाला जाता है। बारिश का मौसम होने के कारण घास तथा झाडिय़ां काफी बड़ी हो चुकी हैं। कूड़ा डालने पर कॉलोनी के लोगों को नोटिस दिए जाएंगे और जेसीबी की सहायता से घास को जल्द साफ करवा दिया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...