फिलहाल राष्ट्रपति द्वारा गोद लिए 100 गांवों में चलाए हैं महिला सशक्तिकरण अभियान
मन की बात कार्यक्रम में पीएम फिर हुए सुनील जागलान के मुरीद
सेल्फी विद डॉटर को लेकर फिर लिया सुनील जागलान का नाम
जींद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में रविवार को 36वीं बार राष्ट्र को संबोधित किया। रविवार को मन की बात कार्यक्रम में एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी ने गांव बीबीपुर के पूर्व सरपंच सुनील बीबीपुर का जिक्र किया और उनके सेल्फी विद डॉटर अभियान की तारीफ की। मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि एक बार उन्होंने हरियाणा के एक सरपंच की सेल्फी विद डॉटर अभियान का जिक्र किया और इसे सबके सामने रखा। उन्होंने जब टूर पर जाने वाले लोगों से कहा था कि आप इनक्रेडिबल इंडिया पर जहां भी जाएं वहां की फोटों लें और भेजें। इसके तुरंत बाद लाखों फोटो आ गए। गांव बीबीपुर के पूर्व सरपंच सुनील जागलान का नाम एक बार फिर से पीएम की जुबान पर आने से सुनील जागलान के सेल्फी विद डॉटर अभियान को गति मिल गई है। हालांकि वो इसके साथ-साथ कई अभियान चलाए हुए हैं और फिलहाल हरियाणा व उत्तर प्रदेश में महिलाओं के उत्थान को लेकर सरकार के साथ मिल कर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रहे हैं। ऐसे में सुनील जागलान को पीएम मोदी की तारीफ मिलने से उनके हौंसले उड़ान पर हैं। रविवार को मन की बात कार्यक्रम के तीन साल पूरे हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनके मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात ने समाज के हर वर्ग को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और इसके जरिये देशभर से मिलने वाले सुझावों से शासन में सुधार लाने में मदद मिलती है। मोदी ने कार्यक्रम के 36वें संस्करण में कहा कि मन की बात के लिए उन्हें बहुत ज्यादा प्रतिक्रियाएं मिलती हैं। हमने इस कार्यक्रम के तीन साल पूरे कर लिए हैं। स्वभाविक रूप से मैं सभी का उल्लेख नहीं कर सकता लेकिन इससे मिलने वाली प्रतिक्रियाओं से हमें सरकार चलाने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि इसने समाज के हर वर्ग को एकजुट करने में सहयोग दिया है। मोदी ने कहा कि मन की बात भारत की ताकत दिखाने का एक प्रभावी तरीका है। उन्हें ई-मेल नरेंद्र मोदी एप फोन और अन्य माध्यमों से जानकारी का खजाना मिलता है। बातों ही बातों में उन्होंने हरियाणा के गांव बीबीपुर के पूर्व सरपंच के सेल्फी विद डॉटर अभियान का जिक्र किया और उनके सेल्फी विद डॉटर अभियान की शुरूआत की। मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि एक बार मैंने हरियाणा के एक सरपंच की सेल्फी विद डॉटर अभियान का जिक्र किया और इसे सबके सामने रखा। उन्होंने जब टूर पर जाने वाले लोगों से कहा था कि आप इनक्रेडिबल इंडिया पर जहां भी जाएं वहां की फोटों लें और भेजें। इसके तुरंत बाद लाखों फोटो आ गए। ऐसे में सुनील बीबीपुर के इस अभियान को जो सफलता मिली है उससे बेटियों की महत्ता उजागर हुई है और ऐसे ही कई अभियान सैल्फी के साथ शुरू हुए। उनके इस अभियान से देशभर में बेटियों को बचाने को लेकर मुहिम से शुरू हो गई। गौरतलब है कि 14 जुलाई 2012 को गांव बीबीपुर के पूर्व सरपंच सुनील जागलान ने अपने कार्यकाल के दौरान खाप पंचायतों को इक_ा कर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की जो मुहिम चलाई थी वह लिंगानुपात सुधार को लेकर अपने आप में पूरे देश में एक पहला प्रयास था। इस खाप पंचायत की विशेष बात यह थी कि पहली बार महिलाओं ने मंच पर आकर अपने मन की बात खुल कर कही थी और सुनील जागलान की यह मुहिम पूरे प्रदेश में होते हुई देश के कोने-कोने तक पहुंच गई थी। उनकी इस मुहिम के लिए भारत सरकार द्वारा सुनील जागलान को दो राष्ट्रीय पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है।
क्या कहना है सुनील जागलान का
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में गांव बीबीपुर के पूर्व सरपंच सुनील जागलान का जिक्र होने पर सुनील जागलान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पांचवीं बार मन की बात कार्यक्रम में उनके कार्यक्रम को लेकर चर्चा की है। इससे उनका हौंसला और बढ़ जाता है। क्योंकि अंतररराष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री जिस अभियान को ले जाना चाहते हैं वह उस अभियान से जुड़ हुए हैं और प्रधानमंत्री की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि वो जल्द ही प्रधानमंत्री के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में उन दो गांवों मेें महिला सशक्तिकरण पर कार्य करेंगे जो दो गांव प्रधानमंत्री ने गोद लिए हुए हैं वो गांव हैं जयापुर व नागेपुर और वे लिंगानुपात मामले में इन दोनों गांवों को देश में आदर्श गांव बनाएंगे। वहीं उन्होंने कहा कि वे फिलहाल राष्ट्रपति द्वारा बीबीपुर मॉडल बनाए जाने वाले जो 100 गांव गोद लिए हुए हैं उनमें वे महिला सशक्तिकरण अभियान चलाए हुए हैं।
No comments:
Post a Comment