प्रदर्शनी में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया
जींद
प्राचीन से लेकर मध्य और आधुनिक काल तक शिक्षण सामग्रियों का सफर कार्यक्रम के तहत हिंदू कन्या महाविद्यालय परिसर में एनएसएस यूनिट के तत्वावधान में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। एनएसएस छात्राओं ने 10 ग्रुप बना कर प्रदर्शनी के भिन्न-भिन्न आयामों को स्थापित किया। जिसमें छात्राओं ने प्राचीन तकनीकों को जुटाते हुए और आधुनिक सामग्रियों का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी का अवलोकन प्राचार्या डा. अल्का गुप्ता व वरिष्ठ सहायक प्रोफेसरों ने किया। एनएसएस यूनिट की छात्राओं ने पूरे उत्साह से कुल आठ टीमों ने इसमें भाग लिया व प्रदर्शनी संबंधित जानकारियों से आने वाले सभी लोगों को अवगत कराया। जिसके आधार पर टीम पूर्वी, तोड़ी व कल्याण को क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान भी दिया गया। इस मौके पर महाविद्यालय प्रबंध समीति के अध्यक्ष अंशुल सिंगला भी मौजूद रहे। उन्होंने छात्राओं को आगे बढऩे की प्रेरणा दी। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. क्यूटी ने छात्राओं के उत्साह व क्रियात्मकता की सराहना करते हुए साक्षरता की सार्थकता पर कहा कि शिक्षा का अभिप्राय केवल अपना ज्ञान बढ़ाना ही नहीं अपितु उस ज्ञान का प्राचार भी करना है। जो हमें कहीं से मिला और हमने कहीं वितरित किया तभी वह सार्थक कहलाएगा वरना रूका हुआ पानी को गंदगी व बदबू ही देता है। बहता जल ही निर्मल व शुद्ध होता है।
No comments:
Post a Comment