2005 के बाद नहीं बन पाए थे नए राशन कार्ड
हर साल पेज लगाकर विभाग चला रहा था काम
हर कैटेगरी की होगी अलग-अलग पहचान, 4 रंगों में नजर आएंगे राशन कार्ड
जींद : जींद जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर यह है कि अब जल्द ही उनके हाथों में नए राशन कार्ड होंगे। साल 2005 के बाद से जिले में नए राशन कार्ड नहीं बन पाए थे। विभाग के अधिकारियों द्वारा पुराने राशन कार्ड में ही पेज जोडक़र लोगों को राशन उपलब्ध करवाया जा रहा था। अब विभाग ने नए राशन कार्ड बांटने का काम शुरू कर दिया है। राशन कार्ड में अब लोगों की फोटो की बजाय आधार कार्ड नजर आएंगे। राशन कार्ड 4 अलग-अलग रंगों में बनाए गए हैं। कैटेगरी के अनुसार ही राशन कार्ड को अलग-अलग रंग दिया गया है।
जींद जिले में 2005 के बाद नए राशन कार्ड नहीं बने। हालांकि विभाग की ओर से कई बार कहा गया कि जल्द ही विभाग द्वारा नए राशन कार्ड जारी कर दिए जाएंगे, लेकिन मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद विभाग को अपने आदेश वापस लेने पड़े थे। विभाग द्वारा 2005 में बनाए गए राशन कार्ड की मान्यता 5 साल की थी, लेकिन 2010 में नए राशन कार्ड नहीं बनने से इसमें नया पेज जोड़ दिया गया था। नए पेज जोडऩे के बाद यह सिलसिला लगातार 7 साल तक इसी प्रकार से चलता रहा। 12 साल बाद आकर खाद्य एवं पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने राशन कार्डों की छपाई पूरी कर ली है। अब मुख्यालय से आदेश मिलते ही नए राशन कार्ड लोगों को थमा दिए जाएंगे।
बॉक्स
4 अलग-अलग रंगों के होंगे राशन कार्ड
खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा लोगों को जो राशन कार्ड दिए जाएंगे, वह राशन कार्ड अलग-अलग रंग के होंगे। जिले में सभी तरह की कैटेगरी के लिए अलग-अलग 328660 कार्ड प्रिंट होकर आए हैं। इनमें एएवाई राशन कार्ड को गुलाबी रंग दिया गया है। बीपीएल राशन कार्ड को पीला रंग, ओपीएच को खाकी रंग तथा एपीएल राशन कार्ड को हरे रंग में प्रिंट किया गया है।
बाक्स
फोटो की बजाय आधार कार्ड के नंबर बनेंगे पहचान
इस बार खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा जो राशन कार्ड लोगों को दिए जाएंगे, उसमें लोगों के फोटो की बजाय हर सदस्य के आधार कार्ड नंबर लिखे जाएंगे। यह आधार कार्ड नंबर ही सदस्यों की पहचान होंगे। इस बार जो राशन कार्ड जारी किया जाएगा, उसमें बैंक का खाता नंबर भी लिखना होगा।
बाक्स
क्या कहते हैं जिला खाद्य एवं आपूति नियंत्रक
जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी राजेश आर्य ने बताया कि जिले में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सभी उपभोक्ताओं के लिए नए राशन कार्ड छपकर आ चुके हैं। मुख्यालय से आदेश मिलते ही इन नए राशन कार्डों को डिपो होल्डरों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाएगा, ताकि लोग अपने नए राशन कार्ड को आवश्यकतानुसार प्रयोग कर सकें। अभी तक सभी राशन कार्ड जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के पास ही रखे गए हैं।
बाक्स
किस राशन कार्ड पर मिलता है कितना राशन
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग अपने उपभोक्ताओं को कार्डो के अनुसार अलग-अलग मात्रा और कीमत में खाद्य पदार्थ देता है। इनमें बीपीएल और ओपीएच उपभोक्ताओं को 5 किलोग्राम प्रति व्यक्ति 2 रूपए किलोग्राम कीमत से गेहूं मिलता है। एएवाई (गुलाबी ) उपभोक्ताओं को 35 किलोग्राम गेहूं 2 रूपए प्रति किलोग्राम कीमत से तथा एएवाई को 2 किलोग्राम चीनी प्रति महीना 13.50 रूपए प्रति किलो की दर से, एएवाई और बीपीएल उपभोक्ताओं अढ़ाई किलो ग्राम दाल 20 रूपए प्रति किलो की दर से मिलती है।
बाक्स
जिले में किस राशन कार्ड के कितने हैं उपभोक्ता
राशन कार्ड उपभोक्ताओं की संख्या
एएवाई(गुलाबी) 18763
बीपीएल (पीला) 51452
ओपीएच (खाकी) 102745
एपीएल (हरा) 155700
बाक्स
जिले में किस ब्लाक में कितने डिपो होल्डर
ब्लाक का नाम संख्या
जींद 156
नरवाना 162
सफीदों 80
उचाना 52
अलेवा 35
जुलाना 58
पिल्लुखेड़ा 41
No comments:
Post a Comment